सीएमएस नें सीटी स्कैन कक्ष का किया औचक निरीक्षण

Mar 2, 2024 - 23:24
 0  64
सीएमएस नें सीटी स्कैन कक्ष का किया औचक निरीक्षण
राकेश कुमार 50 मरीजों को प्रतिदिन होता है सीटी स्कैन उरई, जालौन। जिला अस्पताल में शुक्रवार को सीएमएस डॉ जगजीवन राम नें सीटी स्कैन कक्ष का निरीक्षण के दौरान सीटी स्कैन रजिस्टर देखा गया तथा कितने मरीजों का दिन में सीटी स्कैन किया गया इसकी जानकारी ली गई। सीटी स्कैन का कंट्रास्ट बढ़ाए जाने का निर्देश दिया गया, जिससे कि सीटी स्कैन और सुदृश्य रहे। वही सीटी स्कैन इंचार्ज धीरज झा है उन्होंने बताया कि सीटी स्कैन कक्ष में 6 लोग तैनात है। सीटी स्कैन सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होती है। प्रतिदिन लगभग 50 मरीजों का सीटी स्कैन किया जाता है। सीटी स्कैन की रिपोर्ट नार्मल होती है तो 6 घण्टे में मिल जाती है। इमरजेंसी में 2 घंटे में रिपोर्ट मिल जाती है। सीटी अटैंडर अनुज कुमार व राजकुमार, टैकनीशियन आकांशा, स्टॉफ नर्स भारती, वर्षा सिंह एवं वरिष्ठ लिपिक राहुल अग्निहोत्री मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar