*बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे सीओ द्वार शिक्षक पर पीटने और कार धुलवाने का लगाया आरोप

Mar 14, 2024 - 19:41
 0  267
*बच्चे अभिभावकों के साथ पहुंचे सीओ द्वार शिक्षक पर पीटने और कार धुलवाने का लगाया आरोप
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार स्नेहलता रायपुरिया संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत माधौगढजालौन तहसील की ग्राम पंचायत सुल्तानपुरा के मजरा अंढाई के अभिभावक राजवीर निपेन्द्र बेटू अरविंद नाई आदि अपने अपने बच्चों गोपाल आकाश गौतम काजल आदेश तनुष्का देव दिव्यांशी समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी शैलेन्द्र कुमार बाजपेई के कार्यालय जा पहुंचे अभिभावकों और प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने शिक्षक कपिल पर आरोप जड़ा है कि वह महीने में महज चार दिन ही विद्यालय आते हैं। चार दिन भी वह हमेशा बहुत ही देरी से आते हैं। वहीं बच्चों कों पढ़ाई की जगह पिटाई करते हैं। बच्चों ने बताया कि बुधवार को हम लोगों से कहा कि मेरी कार धुलवाओ तो हम लोगों ने सर जी की कार धोई वह हम लोगों पढ़ाते तो नहीं है लेकिन वह कभी पेट की खाल खींचते हैं तो कभी बाल पकड़कर खींचते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने आए बच्चों के ब्यान लिए वही मौके पर ही उपजिलाधिकारी विशेश्वर सिंह ने बच्चों और अभिभावकों को आश्वासन दिया है कि जांच कराई जाएगी।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार गुप्ता और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजा जाएगा। वैसे गांव के लोगों का भी स्पष्ट तौर पर कहना हैं हमारे विद्यालय में तीन शिक्षकों की तैनाती है । केवल एक शिक्षक कपिल जो कि महीनों में बहुत ही कम न के बराबर विद्यालय आकर दर्शन देते हैं। तो वहीं अगर आप भी जाते तो बहुत ही लेट आते हैं। अभिभावकों की मांग है कि ऐसे शिक्षक को अन्यत्र भेजा जाए ।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी मुक्तेश कुमार गुप्ता ने जानकारी न होने की बात कही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar