नीतेश कुमार, राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया, संपादक- सत्येंद्र सिंह राजावत ;
उरई, जालौन। जिला पुरुष चिकित्सालय में स्थापित अल्ट्रासाउंड कक्ष में गुरुवार की सुबह 11:10 बजे पर डॉक्टर सौरभ कुमार रेडियोलॉजिस्ट जिला चिकित्सालय पुरुष में तैनात है। तभी उनके पास एक व्यक्ति जिसका नाम बृजेंद्र पाल पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बडेरा थाना उरई आया और उसने प्रार्थी डॉक्टर सौरभ कुमार से अभद्र भाषा का प्रयोग लिया। इसके बाद चिल्ला चिल्लाकर अपना पहले अल्ट्रासाउंड करने का दबाव बनाया। जिस पर चिकित्सक ने उसको बताया कि आपका नंबर 1:00 के बाद आएगा। इस पर गुस्साए बृजेंद्र पाल ने चिकित्सक के ऊपर हमला बोल दिया और वहां पर मौजूद स्टाफ के साथ भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इतना ही नहीं जब चिकित्सक ने विरोध किया तो आरोपी वहां का वीडियो बनाने लगा। और कहने लगा कि मैं इसको वायरल कर दूंगा जबकि वहां पर कुछ महिलाएं अपने वस्त्र ढीले कर रही थी। इस दौरान आरोपी ने वीडियो बना लिया। इस पर डॉक्टर ने उसको मना किया तो आरोपी ने आक्रमक रूप से हमला कर दिया और प्रार्थी को जमीन पर गिरा दिया। उसके साथ लात घुसो से प्रहार करने लगा। इसके बाद बृजेंद्र पाल द्वारा डॉक्टर सौरभ पर जान से मारने की नीयत से प्रहार किया और सरकारी अभिलेख को क्षतिग्रस्त किया। इसके बाद सरकारी कार्य में बाधा डालने की बात कही। इस पर कोतवाल ने तहरीर लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच पड़ताल करने की बात कही। फिलहाल खबर लेकर जाने तक मामले की जांच पड़ताल चल रही थी। वही इस दौरान मौके पर सीएमएस जे जे राम और वरिष्ठ चिकित्सक अवनीश बनौधा, डॉक्टर शक्ति मिश्रा, डॉक्टर अरविंद श्रीवास्तव, डॉक्टर वीपी सिंह, डॉक्टर वीवी आर्या, डॉ मधुसूदन समेत दर्जनों डॉक्टर व फार्मासिस्ट कोतवाली में मौजूद रहे और उन्होंने तहरीर देकर न्याय की मांग की। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र सिंह पटेल ने जांचकर कार्यवाही की बात कही।