*पत्रकार के ऊपर हमले व धमकी देने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.........* पत्रकार द्वारा खबर चलाने से खफा प्राईवेट हॉस्पिटल संचालक व रिश्तेदार सहित तीन हमलावरों ने मारपीट कर किया था घायल.........

Mar 14, 2024 - 09:56
 0  25
*पत्रकार के ऊपर हमले व धमकी देने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज.........* पत्रकार द्वारा खबर चलाने से खफा प्राईवेट हॉस्पिटल संचालक व रिश्तेदार सहित तीन हमलावरों ने मारपीट कर किया था घायल.........
कालपी (जालौन) ; नगर के बाई पास पर स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम" प्रीती हास्पिटल " संचालक तथा उसके एक रिस्तेदार व एक अज्ञात व्यक्ति ने एकराय होकर हमला कर कट्टे की बटों और लात घूसों मारकर घायल कर दिया ! प्राप्त खबर के अनुसार R9 न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रशांत शुक्ला नगर के कालपी गेस्ट हाउस में शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात्रि लगभग 1बजे बाइक सेअपने मिर्जा मण्डी सदर बाजार स्थित घर जा रहे थे तभी सेवा समिति स्कूल के पास दो बाइकों पर सवार तीन हमलावरों ने ओवरटेक करते हुए बाइक रोक ली और सर पर कट्टे से बार कर जमीन पर पटक दिया इसके बाद लात घूसों से जमकर मारपीट कर दी ! हमलावरों ने कहा साले बहुत बडे़ पत्रकार बनते हो प्रीती नर्सिंग होम के खिलाफ बहुत न्यूजें चलाते हो अभी कुछ दिन पहले सोनू महाराज ने खबरें चलाई थीं तब उस मा-- र---द को टाइट किया था यदि आज के बाद तुमने कोई न्यूज निकाली तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे !और तुमको SCSTके मुकद्दमें में फसा देंगे! पत्रकार प्रशांत शुक्ला पुत्र स्व.कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा जब हमलावरों को देखा तो दो हमलावरों को पहचान लिया जिनमें अभिनव पुत्र कृपाशंकर निवासी कागजीपुरा कस्बा थाना कालपी व उसका रिस्तेदार जिसे छोटू कुसमिलिया के नाम से जाना जाता है इसके अतरिक्त एक और लड़का था जिसको में पहचानता नहीं !मेरे शोर मचाने पर आसपास के रहने वाले लोग आ गये जिनके ललकारने पर हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये! घायल प्रशांत शुक्ला ने कोतवाली कालपी में प्रार्थना पत्र दिया और सीएचसी में इलाज कराया !दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस द्वारा छोटू कुसमिलिया पिता अज्ञात व अभिनव पुत्र कृपाशंकर निवासी मोहल्ला कागजी पुरा कस्बा व थाना कालपी तथा एक अज्ञात के बिरूद्ध भा.दं.स.1860 की धारा 386/341/323/504/506 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया और हमलावरों की तलास जारी कर दी है!

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow