उरई (जालौन)। 26 अगस्त को जन्म अष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम के साथ मनाया गया | भगवान श्री क्रष्ण के जन्मोत्सव पर जनपद के सभी मंदिरों को इस तरह से सजाया गया मानो जैसे स्वर्ग की सजावट हो | वहीँ भगवान् श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को भक्तों ने महाकाली सिद्ध पीठ मन्दिर लहारियापूरा उरई मै बड़ी ही धूम धाम से मनाया जहाँ भगवान श्री कृष्ण का जन्म रात्रि के 12:01 बजे किया गया और भगवान की महाआरती के बाद भगवान को पालने में झुलाया गया जहाँ भक्तो ने भगवान को बड़े ही भक्ति भाव से झुलाया व भगवान के बाल स्वरूप को लाड किया व् भगवान की भक्ति में न्रत्य कर भगवान को खुश किया वाही वहाँ मौजूद भक्तो से महाकाली सिद्ध पीठ मन्दिर के बारे में जानकारी ली गई तो भक्तों ने बताया की हम लोग यहाँ सालों से आ रहे है यहाँ माता महाकाली की असीम क्रपा है क्योकि यहाँ जो भी बड़ी अर्जी लगाता है तो उसकी मनोकामना अवश्य ही पूरी होती है | इस दरबार से कोई खाली नहीं गया कई महिलाओ की सूनीगोदें यहाँ भरी है और जो भी दर दर भटक कर यहाँ आया उसके काम कुछ ही दिनों में पुरे होते हुए हम लोगो ने स्वयं देखे है और हम लोगो के भी काम पुरे हुए है तभी तो हम लोग सालो से यहाँ माता से मिन्त्तें करने आते है | वाही भक्तों ने बताया की शनिवार को महाकाली सिद्ध पीठ पर महाकाली माई का दिव्य दरबार लागता है जिसमे दूर दूर शहरों से लोग यहाँ आते है और माता की क्रपा पाते है जबकि कई भक्तो ने माता के चमत्कार अपनी आँखों से भी देखे है | क्योकि इस दरबार में आने के बाद भक्त को कहीं नहीं भटकना पड़ता है | भगवान श्री कृष्ण के जन्म के मौके पर मन्दिर में आजाद खान , राकेश , निशा , सीता , अंकी , पिंकी ,अंजली ,हरिओम ,बब्लू , विक्रम , राजू , आयुष , शंकु, माया , बन्दना, पुष्पा,सुनीता , कृष्णा , मोहित , राजा , अंजू , वैष्णवी , कल्लू , दीपक , पवन कुमार , काढोरे, राजेश, कुमकुम , कंचन , नितेश, धीरू, जीत आदि भक्त मौजूद रहे |