श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का हुआ बखान*

Jun 1, 2024 - 14:49
 0  7
श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का हुआ बखान*
राकेश कुमार माधौगढ़(जालौन): रामपुरा क्षेत्र के ग्राम हुसेपुरा में हनुमान मंदिर स्थित श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिन भक्त प्रह्लाद प्रसंग का बखान किया गया। इसमें कथा व्यास आशीष कृष्ण जी महाराज ने कहा कि भक्त प्रह्लाद ने माता कयाधु के गर्भ में ही नारायण नाम का मंत्र सुना था। जिसके सुनने मात्र से भक्त प्रह्लाद के कई कष्ट दूर हो गए थे। कथा का आगाज गुरु वंदना के साथ किया गया। इसके उपरांत उन्होंने भगवान श्री कृष्ण की पावन लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को धर्म का ज्ञान बचपन में दिया जाता है, वह जीवन भर उसका ही स्मरण करता है। ऐसे में बच्चों को धर्म व आध्यात्म का ज्ञान दिया जाना चाहिए। माता-पिता की सेवा व प्रेम के साथ समाज में रहने की प्रेरणा ही धर्म का मूल है। अच्छे संस्कारों के कारण ही ध्रुव जी को पांच वर्ष की आयु में भगवान का दर्शन प्राप्त हुआ। इसके साथ ही उन्हें 36 हजार वर्ष तक राज्य भोगने का वरदान प्राप्त हुआ था। ऐसी कई मिसालें हैं, जिससे सीख लेने की जरूरत है। इस मौके पर संकीर्तन मंडली की सदस्यों ने प्रभु महिमा का गुणगान किया। उन्होंने कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। इस अवसर कथा पंडाल में पधारे ब्लाक प्रमुख अजीत सेंगर ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण पान किया एवं उन्होंने कहा कि भागवत कथा भाव का विषय है भागवत महापुराण को हमें अपने जीवन में अवतरित कर लेनी चाहिए भागवत में श्लोक कथा का मूल मंत्र है इससे मनुष्य का जीवन भव से पार हो जाता है कथा उपरांत उन्होंने श्री भागवत आरती की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow