सफाई कर्मियों ने पीएफ भुगतान की मांग कर , नगर पालिका कार्यालय में कांटा हंगामा ।।

Feb 6, 2024 - 08:25
 0  85
सफाई कर्मियों ने पीएफ भुगतान की मांग कर , नगर पालिका कार्यालय में कांटा हंगामा ।।
नीतेश कुमार , उरई, जालौन। नगर पालिका परिषद उरई आज सोमवार को पीएफ भुगतान को लेकर नगर पालिका परिषद के सफाई कर्मचारियों ने हंगामा काटते हुए सफाई कर्मचारियों का पीएफ भुगतान की मांग उठाई। पीएफ भुगतान को लेकर सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री बृजेश वाल्मीकि, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोष वाल्मीकि, बब्लू, हरीसिंह वाल्मीकि, धीरेंद्र वाल्मीकि सहित कई सफाई कर्मचारियों ने पालिका परिषद में हंगामा काट दिया। इस दौरान सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री बृजेश वाल्मीकि एवं सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष संतोष वाल्मीकि ने आरोप लगाया कि लगभग 10-12 कर्मचारियों की मौत हो गयी। इसके बाद भी उनके परिजनों को आज तक पीएफ का भुगतान पालिका के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा नहीं किया गया। जिसका मुख्य कारण यह बताया कि मृतक कर्मचारियों के खाते में वारिस तक दर्ज नहीं किया गया। पीएफ का लगभग ढाई करोड़ रुपया बकाया है। जिसको पटल पर बैठे कर्मचारी हजम कर गये।जिनमें सफाई निरीक्षक ओमप्रकाश, राघवेन्द्र मिश्रा एकाउंटेंट, अरुण सेंगर अतिरिक्त एकाउट इंचार्ज ने सफाई कर्मचारियों का पीएफ तो काटा जिसका कोई हिसाब किताब पालिका में तैनात बाबुओं के पास नहीं है। शासन पैसा भेजता है। 2018 से हम लोगों का पैसा जमा नहीं किया गया है। सफाई कर्मचारियों साथ छल-कपट किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस समय पालिका में 258 सफाई कर्मचारी तैनात है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों का पीएफ भुगतान के मामले की शिकायत शासन एवं प्रशासन तक की गयी मगर कुछ नहीं हुआ.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow