उरई नगर पालिका में चलाया गया अतिक्रमण अभियान , दुकानों पर चला बुलडोजर।।

Feb 1, 2024 - 09:48
 0  92
उरई नगर पालिका में चलाया गया अतिक्रमण अभियान , दुकानों पर चला बुलडोजर।।
नीतेश कुमार, उरई,जालौन। शहर में फैले अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की टीम ने बुधवार को पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर जेसीबी से अतिक्रमण हटाया एवं कई अतिक्रमण धारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 14 दुकानदारों से 7 हजार रुपए नगद शमन शुल्क वसूल किया एवं कई कब्जा धारियों का सामान भी जब्त कर लिया गया। अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा रहा। शहर के जिलापरिषद ,अम्बेडकर चौराहा, शहीद भगत सिंह चौराहा, घंटाघर सहित राठ रोड मौनी मंदिर पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। शहरवासी लगातार जिले के उच्च अधिकारियों से शिकायत कर समस्या के निस्तारण की मांग कर रहे थे। लोगों की शिकायत को टीम मीडिया ने प्रमुखता से उठाया। बुधवार को मोबाइल चेतक कोतवाली उरई एवं नगर पालिका ईओ विमलापति, कर अधीक्षक गणेश प्रसाद गौतम, विजय कुमार, एसआई संतोष कुमार, ने अपनी टीम के साथ मिलकर पुलिस प्रशासन को साथ लेकर नगर में जेसीबी से अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान नगरपालिका की टीम को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कई जगहों पर विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी रहा और पालिका की टीम ने कई अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उनसे 7 हजार रूपए शमन शुल्क वसूल किया एवं कई कब्जा धारियों के टीम ने सामान जब्त कर लिए। नगर पालिका व पुलिस प्रशासन के द्वारा चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान से अतिक्रमण कारियों में हड़कंप मचा रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow