पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या हुए रवाना, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा उरई स्टेशन ।।

Feb 6, 2024 - 08:22
 0  110
पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से  अयोध्या हुए रवाना,  जय श्री राम के नारों से गूंज उठा उरई स्टेशन ।।
नीतेश कुमार , उरई, जालौन । इंदौर से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन पांच फरवरी की सुबह नो बजे उरई स्टेशन पर पहुंची, जो झांसी-कानपुर और प्रयागराज होते हुए राम नगरी अयोध्या जा रही है। इस ट्रेन में सबसे अधिक लगभग 1550 श्रद्धालु सवार हुए। इंदौर की पहली आस्था स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालु अयोध्या के लिए रवाना हो गए। ट्रेन के उरई स्टेशन पर आते ही जय श्री राम के नारे लगने लगे। पूरा उरई स्टेशन जय श्री राम के नारों से गूंज उठा। दरअसल, यह स्पेशल ट्रेन इंदौर से चली है और अयोध्या जा रही है। जहां श्रद्धालुओं को राम मंदिर का दर्शन कराया जाएगा और फिर वापस लाएगी।जानकारी के मुताबिक, इंदौर से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन चार फरवरी को देर रात उज्जैन पहुंची, जो झांसी, उरई -कानपुर और प्रयागराज होते हुए राम नगरी अयोध्या जा रही है। यह ट्रेन उरई स्टेशन पर सुबह नो बजे पहुंची। इस ट्रेन में सबसे अधिक 1550 श्रद्धालु इंदौर स्टेशन पर सवार हुए। ये सभी श्रद्धालु मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के अलावा उज्जैन एवं उत्तर प्रदेश के झांसी जिला के हैं तथा इन सभी की बर्थ भी कंफर्म है। इस आस्था स्पेशल ट्रेन में कुल 1584 बर्थ हैं, जिनमें अलग-अलग जगहों के लोग सवार हो रहे हैं। वहीं, सबसे अधिक यात्री केवल इंदौर स्टेशन से सवार हुए। इस दौरान जय श्री राम के नारे से पूरा रेलवे स्टेशन गूंज उठा। गौरतलब है कि बीती 22 जनवरी के बाद से ही देश भर के विभिन्न स्टेशनों से आस्था स्पेशल ट्रेन श्रद्धालुओं को दर्शन कराने के लिए जा रही हैं। फिर दर्शन करवा कर वापस गंतव्य स्टेशनों पर पहुंचा रही हैं। इसी दौरान आज इंदौर से पहली आस्था ट्रेन का परिचालन किया गया। इस दौरान आरपीएफ थाना प्रभारी अभिषेक यादव व जीआरपी इंस्पेक्टर अवधेश सिंह पुलिस के जवानो के साथ मुस्तैद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow