अतिवर्षा तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति ।।

Feb 6, 2024 - 08:32
 0  96
अतिवर्षा तथा ओलावृष्टि से फसलों को हुई क्षति ।।
नीतेश कुमार , कालपी(जालौन)। बीती रात को कालपी क्षेत्र के ग्रामों में हुई ओलावृष्टि तथा तेज बारिश की वजह से सब्जी, दलहन तथा तिलहन की फसलो को नुकसान पहुँच रहा है। पीड़ित किसानों ने प्रार्थना पत्र देकर नुकसान का मुआवजा दिलाने की मांग उठाई है। विदित हो कि 4 जनवरी की शाम से कालपी में तेज बारिश शुरू हुई मध्य रात 1/2 बजे कई ग्रामों में ओलावृष्टि हुई। किसान नेता कल्लू सिंह काशीखेड़ा ने बताया कि हमारे गांव काशीखेड़ा तथा आसपास के ग्रामों में अतिवर्षा से मटर, लाही, मसूर, चना की फसलों को नुकसान पहुँचा है। इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र द्विवेदी ने बताया कि अत्याधिक वर्षा की वजह से कई जगह खेतो में खड़ी फसल गिर गई हैं। कृषकों ऊदल ग्राम रायड़ दीवारा ने बताया कि उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि प्रार्थी के द्वारा बोई गई गेंहू, बैगन, टमाटर की फसल को क्षति पहुँची है, जिसमें लगभग तीन लाख रुपये की क्षति हुई है। उन्होंने नुकसान की शासकीय मदद दिलाने की मांग की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow