बर्चस्व की लड़ाई। में फसे गरीबों के कम्बल।। देर शाम चेयरमैन ने बांटे तीन सैकड़ा के लगभग नगर व क्षेत्र की जनता में कम्बल

Jan 28, 2024 - 14:56
 0  82
बर्चस्व की लड़ाई। में फसे गरीबों के कम्बल।।  देर शाम चेयरमैन ने बांटे तीन सैकड़ा के लगभग नगर व क्षेत्र की जनता में कम्बल
। राकेश कुमार रामपुरा:- जालौन नगर पंचायत रामपुरा में शनिवार को चेयरमैन गायत्री वर्मा द्वारा नगर के गरीबो में कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वही दूसरी तरफ ब्लॉक कार्यालय में विधायक मूलचन्द्र निरंजन द्वारा नगर के गरीबों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें राजनीतिक पक्षपात देखने को मिला। एसडीएम माधौगढ़ कार्यालय द्वारा नगर पंचायत रामपुरा को गरीबों में सर्दी से बचाव के लिए कम्बल भेजें गये थे। जिनका वितरण नगर पंचायत द्वारा शनिवार को किया जा रहा था। वही चेयरमैन गायत्री वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह ही एसडीएम द्वारा भेजे गए कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत द्वारा कम्बलों को वापस लेने के लिए नगर पंचायत कार्यालय आ पहुंचे। जिस पर काफी नगर पंचायत पर मौजूद निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह से तीखी नोक झोंक हुई। जिस समय ये घटना हुई तब चेयरमैन नगर पंचायत पर मौजूद नहीं थी। चेयरमैन गायत्री देवी ने कहा कि माधौगढ़ प्रशासन द्वारा उनकी अनुपस्थिति में ताला तोड़कर कम्बल कार्यालय से ले जानी की धमकी दी गई। जिस पर नगर पंचायत पर मौजूद निवर्तमान चेयरमैन शैलेन्द्र सिंह द्वारा प्रशासन की इस तानाशाही का विरोध किया। केंद्रीय मंत्री भानू प्रताप वर्मा के हस्तक्षेप पर मामला शान्त हुआ। राजनीतिक पक्षपात के चलते गरीबों के कम्बल अधर में लटक गये। शनिवार को देर शाम चेयरमैन गायत्री वर्मा ने नगर पंचायत पर नगर पंचायत के सफाईकर्मी, कर्मचारी तथा नगर के जरूरतमंदों को लगभग 300 कम्बलों का वितरण किया गया। कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चहरे खिल गये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar