उत्तर प्रदेश की "लेडी सिंघम" कहीं जाने वाली आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला का होगा तबादला आदेश जारी

Jan 28, 2024 - 15:58
 0  23
उत्तर प्रदेश की "लेडी सिंघम" कहीं जाने वाली आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला का होगा तबादला आदेश जारी
लखनऊ ! उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार को दो आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी कर दिया है। इसमें पहला नाम आईएएस अनुराग यादव का है और दूसरा नाम आईएएस बी. चंद्रकला का शामिल है। आईएएस अनुराग को उत्तर प्रदेश नियोजन विभाग का सचिव बनाया गया है। वहीं आईएएस बी. चंद्रकला को महिला कल्याण विभाग का सचिव बनाया गया है ! बी. चंद्रकला 2008 बैच की आईएएस अधिकारी हैं। वे 2012 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश के 5 जिलों (हमीरपुर, मथुरा, बुलंदशहर, बिजनौर और मेरठ ) की डीएम रह चुकी हैं। आईएएस बी. चंद्रकला अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रह चुकी है। उनके बयानों से लोग उन्हें लेडी सिंघम कहने लगे थे। डीएम रहते ही आईएएस बी. चंद्रकला के बयान सुर्खियों में आए थे, जिसके बाद उन्हें लोग लेडी सिंघम के नाम जानने लगे। आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला 2016 में बुलंदशहर की डीएम थीं। उस वक्त उन्होंने 18 साल के एक लड़के को इसलिए जेल भिजवा दिया था, क्योंकि उसने बिना उनसे पूछे या अनुमति लिए उनके साथ फोटो क्लिक कर ली थी। उनका ये फैसला तुरंत मीडिया की सुर्खियां बन गया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow