बलात्कार और हत्या के दोषी राम रहीम को मिली 50 दिन की पैरोल, 4 साल में नौवीं बार आ रहा बाहर

Jan 19, 2024 - 20:16
 0  20
बलात्कार और हत्या के दोषी राम रहीम को मिली 50 दिन की पैरोल, 4 साल में नौवीं बार आ रहा बाहर
रोहतक। डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर से पैरोल मिली है. यह नौवीं बार हो रहा है. इस बार राम रहीम को 50 दिनों की पैरोल मिली है. इस तरह पिछले चार सालों में नौंवी बार राम रहीम को पैरोल दी गई है. राम रहीम रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. डेरा प्रमुख को जब-जब पैरोल दी जाती है, तब-तब हरियाणा सरकार विपक्ष के निशाने पर आ जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा हो रहा है. आपको बता दें देरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साल 2017 में लगभग 20 साल की सजा सुनाई गई थी. तब से वह लगभग नौ बार जेल से पैरोल पर बाहर निकल कर आ चुका है. यूपी के बागपत जिले के बरनावा आश्रम में इस बार पेरोल की अवधि काटने की तैयारी में है राम रहीम. राम रहीम पर अपनी दो महिला अनुयायियों के साथ कथित तौर पर रेप करने का गंभीर आरोप है. राम रहीम के पैरोल को इसी साल लोकसभा और हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. राम रहीम पर क्या है आरोप साल 2017 में राम रहीम को दो महिला अनुयायियों के साथ कथित तौर पर रेप करने के आरोप में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. वहीं साल 2019 में अपने कर्मचारी रणजीत सिंह की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इसके अलावा 2021 में डेरा प्रमुख को एक पत्रकार की हत्या के आरोप में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. यह आरोप काफी संगीन हैं लेकिन इसके बावजूद राम रहीम को हर बार पैरोल मिल जाती है. ये केस काफी हाई प्रोफाइल है क्योंकि अभी भी कई लोग राम रहीम को दोषी नहीं मानते और साथ ही हरियाणा की राजनीति में भी उसका अच्छा खासा प्रभाव माना जाता है.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar