जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन रानी लक्ष्मीबाई सभागार में करदाई संस्थाओं द्वारा 50 लाख या उससे अधिक निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की

Jan 19, 2024 - 20:42
 0  21
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन रानी लक्ष्मीबाई सभागार में करदाई संस्थाओं द्वारा 50 लाख या उससे अधिक निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की
राकेश कुमार उरई जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा 50 लाख एवं उससे अधिक लागत से कराये जा रहे निर्माण कार्यों की अध्ययन प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश जल निगम, उत्तर प्रदेश कॉरपोरेशन लिमिटेड, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद निर्माण इकाई, सीएमडीएस, यूपी आरएनएन, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई जल संस्थान, उत्तर प्रदेश पुलिस आवास निगम लिमिटेड कार्यदायी संस्थाओं द्वारा समय अवधि के अंदर अकारण निर्माण कार्य पूर्ण न करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण के निर्देश दिए साथ ही संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाही करते हुए उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य गुणवत्ता युक्त व तेज गति से निर्माण कार्य पूर्ण करायें इसमें किसी भी प्रकार की बहाने बाजी व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय निर्माणाधीन परियोजना का अनिवार्य रूप से स्थलीय निरीक्षण करें तथा निरीक्षण आख्या अवलोकनार्थ प्रस्तुत करें। कार्यदायी संस्थाएं कार्यों को निर्धारित समय अवधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने की कार्यवाही तत्परता से सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन परियोजना का कार्य पूर्ण हो गया है उसकी गुणवत्ता मानक के अनुरूप होनी चाहिए तथा गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं होनी चाहिए सब कुछ मानक के अनुरूप होना चाहिए। उन्होंने कहा

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar