ही-लाटरी की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित कमेटी की देखरेख में सम्पन्न हुई दिए आवश्यक निर्देश

Jan 11, 2024 - 18:18
 0  28
ही-लाटरी की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित कमेटी की देखरेख में सम्पन्न हुई  दिए आवश्यक निर्देश
ही-लाटरी की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित कमेटी की देखरेख में सम्पन्न हुई संपन्न दिए आवश्यक निर्देश राकेश कुमार उरई जालौन। रानी लक्ष्मी बाई सभागार विकास भवन उरई शासन के निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी वि०रा० संजय कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन उरई स्थित रानी लक्ष्मीबाई सभागार में वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कृषि विभाग से संचालित कृषि यंत्रीकरण की समस्त योजनाओं के अन्तर्गत रू० 10000/- से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यन्त्र / कृषि रक्षा उपकरण, कस्टम हायरिंग सेन्टर, हाईटेक हब फार कस्टम हायरिंग, फार्म मशीनरी बैंक, थ्रेसिंग फ्लोर एवं स्माल गोदाम इत्यादि की हा-लाटरी की प्रक्रिया जनपद स्तरीय गठित कमेटी की देखरेख में सम्पन्न हुई। जिसमें उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, अग्रणी जिला प्रबन्धक इंडियन बैंक जिला परिषद उरई, प्रतिनिधि जिला उद्यान अधिकारी, प्रतिनिधि अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र जालौन, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, प्रतिनिधि जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि तथा जनपद के प्रगतिशील किसान सहित कृषि यंत्रों पर अनुदान हेतु आनलाइन आवेदन करने वाले कृषकगण सहित अधिक संख्या में कृषक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar