इन्सपायर अवा मानक योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित छात्रों को टैबलेट किये गए वितरित

Jan 10, 2024 - 17:35
 0  27
इन्सपायर अवा मानक योजना के अन्तर्गत राज्य स्तर पर चयनित छात्रों को टैबलेट किये गए वितरित
सत्येन्द्र सिंह राजावत उरई(जालौन)। जिलाधिकारी महोदय जालौन भी राजेश पाण्डेय के कर कमलों द्वारा जनपद के छातों को टैबलेट वितरित किये गये। वर्ष-2021-22 में 02 छात्रों कन्हैया गुप्ता कक्षा 12th बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई तथा अभिराज पटेल, एस0आर0 पब्लिक स्कूल उरई तथा वर्ष-2022-23 में चयनित अवनीश, बुन्देलखण्ड इ०कॉ० माधौगढ़ के छात्र को प्रदान किये गये। जिला विद्यालय निरीक्षक श्री राजकुमार पंडित के निर्देश्रन में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । जिलाधिकारी जालौन ने सभी बच्चों को आशीवरद एवं अभिभावक प्रबंधक इं अजय इटोरिया एव विद्यालयों के प्रधानाचार्य को बधाई दी। इन्सपायर अवार्ड मानक योजना के जिला समन्वयक श्री अनिल कुमार गुषा ने बताया कि यह योजना भारत सरकार की अनूठी योजना है। जिसमें प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विद्यालय से 05 छातों के वैज्ञानिक विचार भेजे जाते हैं। जिनका चयन एन०आई०एस०एक0 गाँधी नगर गुजरात द्वारा मूल्यांकन किया जाता है जिसमें चयनित छात्र को 10000.00 रु० मोंडल बनाने के लिये प्रदान किये जाते हैं जिसमें छात्र वैज्ञानिक मॉडल तैयार कर जिला स्तर पर प्रतिभाग करते, जिला स्तर से चयनित छात्रों को राज्य स्तर पर प्रतिभाग कराया जाता है जिसमें चयनित छात्रों को आई०आई०टी० दिल्ली में कार्यशाला में प्रतिभाग कराने का अवसर प्रदान किया जाता है। इन छात्रों को आगे मॉडल बनाने के लिये अधिकतम 50000.00 रु० मॉडल के अनुसार किये जाते हैं तत्पश्भात यह छात्र राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करते हैं जिसमें श्रेष्ठ 60 मॉडलों का चयन किया जाता है जिनकों राष्ट्रपति आवास में 05 दिन रहने का अवसर तथा भारत के श्रेष्ठ वैज्ञानिकों के साथ रहने का अवसर प्राप्त होता है। इन्ही में 10 सर्वश्रेष्ठ छात्रों को विदेशों में प्रतिभाग कराया जाता है। यदि मॉडल वैज्ञानिक दृटि से व्यवहारिक एवं उपयोगी सिद्ध होता है तो मॉडल का निःशुल्क पेटेंट भारत सरकार द्वारा कराया जाता है एवं भारत की सर्वश्रेठ कम्पनियों द्वारा छात्रों से सम्पर्क कराकर जीवन भर रॉयलटी प्राप्त होगी। कार्यक्रम में श्री विनय कुमार गुमा, जिला समन्वयक, जिला विज्ञान क्लब, श्नी अजय इटौरिया, प्रबन्धक बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल उरई एवं छात्रों के माता-पिता उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow