प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा औषधि भोजनालयो पर चला सुरक्षा अभियान लिए गए नमूने

Jan 16, 2024 - 21:42
 0  10
प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सुरक्षा औषधि भोजनालयो पर चला सुरक्षा अभियान लिए गए नमूने
राकेश कुमार उरई जालौन। सहायक आयुक्त(खाद्य)-II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ० जतिन कुमार सिंह ने बताया कि उप सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ०प्र० शासन, कार्यालय आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ उ०प्र० एवं जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार आगामी अयोध्या में श्रीरामजन्मभूमि मंदिर श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह को सफल बनाए जाने एवं आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु जनपद जालौन में आने वाले समस्त मार्गो पर स्थित ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों में भोजन की शुद्धता व गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें ढाबों, भोजनालयों व अतिथि गृहों पर कार्यवाही की गयी है जिसमे सम्राट ढाबा प्रो० विनोद शर्मा सकट मोचन मंदिर के पास झांसी-कानपुर हाईवे उरई से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना सग्रहित किया गया, गोविन्द ढाबा प्रो० उदयवीर सिंह झांसी-कानपुर हाईवे आटा, पाल ढाबा प्रो० महीपाल सिंह झांसी-कानपुर हाईवे उसरगाँव, बच्चाराम स्वीट्स मेन रोड उरई से खाद्य पदार्थ पनीर का नमूना संग्रहित किया गया, गोविन्दम फूड़ प्वाइट झांसी-कानपुर हाईवे रगौली,वंशी ढाबा आटा टोल प्लाजा झांसी- कानपुर हाईवे आटा का नमूना संग्रहित किया गया है। टीम के द्वारा जनपद में निरन्तर निरीक्षण किये जा रहे है व यह अभी आगे भी जारी रहेगे। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी आलोक कुमार, कन्हैया लाल यादव, अनिल कुमार शंखवार, खाद्य सहायक रमेश चन्द्र मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar