राकेश कुमार
उरई जालौन जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों से सम्बंधित विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी, ग्रामीण अभियंत्रण, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, प्रांतीय खंड सीडी- 1 व सीडी-3 डीसीएनआरएलएम, डूडा, श्रम परिवर्तन अधिकारी की खराब प्रगति होने पर स्पष्टीकरण के साथ चेतावनी देते हुए कहा कि अपने कार्यों में रुचि लेकर प्रगति में सुधार लाएं, प्रगति में सुधार न होने पर दंडात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने-अपने विभागों की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन जनपद को शीर्ष स्थान पर पहुचाएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर जिस किसी विभाग की रैंकिंग खराब होगी तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि निरंतर सीएम डैशबोर्ड की निगरानी करते रहें और अपनी विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दें, निर्धारित समय अवधि में निस्तारण करें। उन्होंने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी सीएम डैशबोर्ड की बैठक में जिन विभागों की रैंकिंग खराब पाई जाती है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सोलर स्ट्रीट लाइट योजना की खराब प्रगति, डे एनआरएलएम बैंक क्रेडिट लिकेज, वीसी सखी की खराब प्रगति होने पर फटकार लगाते हुए निर्देशित किया कि रुचि लेकर प्रगति में सुधार लाया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में खराब प्रगति पर रामपुरा, नदीगांव व कोंच के खंड विकास अधिकारी का स्पष्टीकरण के साथ प्रगति में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण में तेजी लाएं इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि व्यक्तिगत शौचालय की प्रगति में सुधार लाएं तेजी से व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जाए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अंडा उत्पादन की प्रगति में सुधार लाएं, पशुधन कृत्रिम गर्भाधान में प्रगति लाने के निर्देश दिए। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी शादी अनुदान योजना में लंबित आवेदनों को समय रहते निस्तारण करें। समाज कल्याण अधिकारी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य को जनवरी माह में पूर्ण करें। सिंचाई विभाग की सिल्ट सफाई पूर्ण कर लिया गया है, जिसे जिलाधिकारी ने सत्यापन अधिकारी नामित करते हुए सिल्ट सफाई का सत्यापन करने के निर्देश दिए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री आवास शहरी में द्वितीय क़िस्त काफी संख्या में पेंडिंग है जिसे जिओ टेक कर ससमय लाभार्थियों के सीधे खाते में हस्तांतरित की जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसकी नियमित समीक्षा कर पेंडेंसी खत्म करें। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जो ग्राम प्रधान ऑन बोर्ड पोर्टल पर नहीं हो पाए हैं, इसके लिए ग्राम पंचायत वार एक विशेष अभियान 16 जनवरी से 23 जनवरी 2024 तक चलाकर समस्त ग्राम प्रधानों को पोर्टल पर ऑन बोड किया जाए जिससे कि प्रथम चरण का वेरिफिकेशन किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भीमजी उपाध्याय, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, परियोजना निदेशक शिवकांत द्विवेदी, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।