जालौन कोतवाली के ग्राम उदोतपुरा मैं किया जा रहे बाल विवाह को पुलिस समेत प्रोबेशन कार्यकर्ताओं की टीम द्वारा रुकवाया ।।
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार , जालौन। ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव में हो रहे बाल विवाह की सूचना पर कोतवाली पुलिस समेत प्रोबेशन कार्यालय की टीम ने गांव में पहुंचकर परिजनों को समझाया। जिसके बाद परिजन शादी न करने के लिए तैयार हो गए। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उदोतपुरा में सुनीता वाल्मीकि की लगभग 14 वर्षीय बेटी की शादी बुधवार को होनी थी। परिजनों ने बेटी का रिश्ता भिंड जिला के रावतपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिजौरा निवासी राज के साथ तय की थी। बुधवार की रात रावतपुरा से ही शादी का आयोजन होता था। नाबालिग भतीजी की शादी की जानकारी उसके फूफा को हुई तो फूफा ने सलहज को समझाने का प्रयास किया। इसके बाद भी न मानने पर फूफा पप्पू वाल्मीकि निवासी ग्राम लौना ने इसी जानकारी कोतवाली समेत जिला प्रोबेशन अधिकारी को दे दी। नाबालिग की शादी होने की जानकारी मिलते ही प्रोबेशन कार्यालय से संरक्षा अधिकारी जूली खातून, काउंसलर रचना कुशवाहा व सुरेश, एसआई ओंकार सिंह व पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंच गए। जहां उन्होंने लड़की मां को नाबालिग की शादी से होने वाली परेशानियों के बारे में समझाया। जिसके बाद परिवार के साथ शादी न करने के लिए मान गए। मां ने बेटी की ससुराल वालों को उसके बालिग होने के बाद ही शादी करने की बात कही है।
What's Your Reaction?