छात्र और छात्राओं ने हाथों पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया

Jan 9, 2024 - 17:16
 0  24
छात्र और छात्राओं ने हाथों पर मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखते हुए शत प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया
राकेश कुमार उरई। जालौन। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 के दृष्टिगत जनपद में मत प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत जनपद में वृहद स्तर पर कार्यक्रम गतिविधियाँ चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में जनपद में संचालित विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों पर मतदाता जागरूकता सम्बन्धी स्लोगन लिखते हुये शत-प्रतिशत मतदान करने का आवाहन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में मतदान के प्रति लोगों को जागरूकता करना तथा वोट के महत्व को जानना है ताकी आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 में अधिक से अधिक संख्या में लोग अपने बूथ पर जाकर मतदान कर सकें तथा जनपद में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar