चौथी बार बढ़ाई गई छात्रवृत्ति पत्र आवेदन की तिथि
राकेश कुमार उरई जालौन। श्रम प्रवर्तन अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि है कि झांसी मण्डल के अन्तर्गत अटल आवासीय विद्यालय ग्राम धौरा, जनपद ललितपुर में स्थापित है। शैक्षणिक सत्र वर्ष 2024-25 हेतु कक्षा 6 एवं 9 में प्रवेश के लिये (निर्माण श्रमिकों के अधिकतम दो सतानों तक की प्रवेश परीक्षा जनपद जालौन में भी होनी है। कक्षा 6 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01-05-2012 से पहले और 31-07-2014 (जिनमें उक्त तिथियाँ सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये एवं कक्षा-9 में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार का जन्म 01.05.2009 से पहले और 31.07 2011 (जिनमें उक्त तिथियां सम्मिलित है) के बाद नहीं होना चाहिये। आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 31.01.2024 है। उक्त सम्बन्ध में अवगत कराना है, कि जिन निर्माण श्रमिकों के बच्चें वर्ष 2023-24 में कक्षा 5 एवं 8 में अध्यनरत है तथा उनके माता पिता का उ०प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत जारी पंजीयन कार्ड, दिनांक 31.01.2024 को 3 वर्ष पूर्ण हो गये हों, तो ये अपना आवेदन कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी, कालीदास मार्ग जालौन रोड उरई में जमा करने का कष्ट करें। यदि उनके बच्चे श्रमिक पंजीयन कार्ड में अंकित न हो तो, उनकी भी प्रविष्टि जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराने का कष्ट करें। अधिक जानकारी के लिये सुनील कुमार कम्प्यूटर आपरेटर मोबाईल न० 08318981153 से भी सपर्क किया जा सकता है।
What's Your Reaction?