आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में समाजवादियों ने भी सड़क पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*

Aug 21, 2024 - 20:18
 0  10
आरक्षण में क्रीमी लेयर के विरोध में समाजवादियों ने भी सड़क पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
राकेश कुमार उरई (जालौन )। सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण में क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू करने के निर्णय के विरोध में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय उरई में जुलूस निकालकर भारत के राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जालौन को सौंपा। अवगत हो कि सर्वोच्च न्यायालय के 1अगस्त 2024 को अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण मामले में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को डायरेक्शन दिया है कि सरकारें आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमी लेयर की व्यवस्था लागू करें। इसके विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर सपा जिला अध्यक्ष दीपराज गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों समाज वादी कार्यकर्ता सुबह 10:30 बजे जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौराहा पर एकत्रित हुए और एक जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन पुलिस प्रशासन ने मुख्य गेट पर ही कार्यकर्ताओं को रोक लिया। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने गेट पर आकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया। भेजे गए ज्ञापन में समाजवादियों ने महामहिम राष्ट्रपति से मांग की है कि सर्वोच्च न्यायालय अपना असंवैधानिक फैसला वापस ले। भारत सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का डायरेक्शन रद्द करें ।भारत सरकार अनुसूचित जाति/ जनजाति आरक्षण को 9वी अनुसूची में शामिल करें। अनुसूचित जाति /जनजाति आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं होना चाहिए। अनुसूचित जाति/ जनजाति आरक्षण में क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू नहीं होना चाहिए। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि जजों की नियुक्ति में आरक्षण लागू किया जाए। राज्यसभा व विधान परिषद में भी आरक्षण लागू किया जाए ।प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू किया जाए। लैटरल इंट्री बिल परीक्षा आई ए एस बनाना खत्म किया जाए या इसमें भी आरक्षण लागू किया जाए आदि 10 मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी जालौन को सोपा। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दीपराज गुर्जर ,पूर्व जिला अध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बजरिया, पूर्व विधायक कप्तान सिंह राजपूत , जिला महासचिव जमालुद्दीन,वरिष्ठ नेता लाखन सिंह कुशवाहा , पूर्व उपाध्यक्ष अतर सिंह राठौर , प्रदेश सचिव वीरेंद्र सिंह यादव, कोषाध्यक्ष महेश सर द्विवेदी , जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल यादव,जिला सचिव,प्रताप सिंह यादव, विधानसभा अध्यक्ष उरई वेद प्रकाश यादव,, नगर अध्यक्ष इमरान उल्ला,संजय रेड्डी महेश शिरोमणि ,जीनू कोरी,भानु प्रताप राजपूत ,अशरफ मंसूरी,नवीन विश्वकर्मा जयवीर सिंह यादव, जयदेव सिंह यादव, प्रमोद वर्मा एडवोकेट, शैलेंद्र श्रीवास, शिवदास श्रीवास ,मुकेश यादव सभासद, रेखा परिहार, नूरी बानो, सुरेंद्र राजपूत, बबलू अहिरवार, राजू अहिरवार ,हिमांशु खरकिया सहित अन्य समाजवादी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar