नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,
कोंच। हिंगुटा गांव में एक 70 वर्षीय वृद्ध के ऊपर तीन चार लोगों ने लोहे की रॉड और डंडों से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे मरणासन्न कर दिया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस और सीओ ने गंभीर हालत में वृद्ध को पुलिस की गाड़ी से सीएचसी में भर्ती कराया जहां से उसे रेफर कर दिया गया। हमलावर मौके से भाग जाने में कामयाब हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कैलिया के ग्राम हिंगुटा निवासी 70 वर्षीय वृद्ध लक्ष्मीप्रसाद अहिरवार मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे गांव में ही अपने नजदीकी लालजी के घर के बरामदे में तख्त पर बैठा हुआ था। बताया जा रहा है कि तभी गांव के ही तीन चार लोग वहां पर आए और देखते ही देखते लोहे की रॉड व लाठी डंडों से लक्ष्मीप्रसाद पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने उसे बरामदे में से बाहर रास्ते में खींचकर गिरा दिया और फिर उसे इतना मारा कि वह अचेत हो गया। लक्ष्मीप्रसाद की जान बचाने के लिए लालजी उसके ऊपर आकर लेट गया जिसके बाद खून से लथपथ और मरणासन्न स्थिति में हमलावर लक्ष्मीप्रसाद को छोड़कर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार वैस पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ अर्चना सिंह भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गईं थीं जिन्होंने तत्काल ही घायल वृद्ध को पुलिस की गाड़ी से सीएचसी कोंच भेजा। वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ताया जा रहा है कि उसके हाथ और पैर में कई जगह फ्रेक्चर हुए हैं, शरीर के अन्य हिस्सों में भी गंभीर चोटें आईं हैं। मौके का निरीक्षण करने के बाद सीओ सीएचसी पहुंची जहां उन्होंने घायल वृद्ध और उसके परिजनों से घटना के बाबत जानकारी ली। सीओ अर्चना सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया रुपयों के लेनदेन को लेकर विवाद है जिसमें इस घटना को अंजाम दिया गया है। हर एक पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है। आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। फिलहाल घायल वृद्ध का उपचार कराया जा रहा है।