रामपुरा जालौन। रामपुरा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पतराही " जय मां काली क्रिकेट क्लब पतराही" शहीद भगत सिंह स्टेडियम रामपुरा ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह सेंगर की देखरेख में बनाया गया शहीद भगत सिंह स्टेडियम में 20 दिनों से चला आ रहा पथराही,"प्रीमियर लीग सीजन -2 "टूर्नामेंट का आज फाइनल क्रिकेट खेला गया। जिसमें विजेता टीम को ₹10000 और ट्राफि व उपविजेता टीम को ₹4000 एवं ट्रॉफी प्रदान की जानी है ।जिसमें एक टीम जगम्मनपुर और दूसरी टीम शेखपुरा की थी। दोनों टीमों के बीच 16-16 ओवरों का टूर्नामेंट हुआ ।शेखपुरा टीम के कप्तान बक्की मुहम्मद व जगम्मनपुर टीम के कप्तान दिलशाह रहे।जिसमें टॉस के दौरान शेखपुरा की टीम को बैटिंग पर उतारा गया। शेखपुरा की टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी से 16 ओवर में 140 रन प्राप्त किये । फिर जगम्मनपुर टीम को बैटिंग दी गई। तो उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी से 142 रन पर जीत प्राप्त की। जगम्मनपुर की विजेता टीम कप्तान दिलशाह व पूरी टीम को रामपुरा मंडल अध्यक्ष संतोष प्रजापति व विधायक प्रतिनिधि महेश राजावत द्वारा ₹10000 ब ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया । और जीत की बधाईया दीं गई । इस टूर्नामेंट प्रीमियर लीग सीजन- 2 के उद्घाटनकर्ता( विधायक) मूलचंद निरंजन, अजीत सिंह सिंगर (ब्लॉक प्रमुख रामपुरा ), महेश सिंह राजावत( विधायक प्रतिनिधि), राघवेंद्र पांडेय( जिला पंचायत सदस्य), मुख्य संरक्षक देवेंद्र सिंह, शेरे सिंह कमेटी कार्यकर्ता, सल्लू (पूर्व प्रधान बिलोहा),गुल्लू सेगर,अभिलाख सेंगर, आयुष सेंगर, अभिषेक सेंगर, अंकित सेंगर ऋषि सेंगर,मोहित सेंगर, समरेंद्र सिंह,सत्येंद्र सिंह, दुर्गेश सुंदरम, आदि मौजूद रहे और सारी व्यवस्थाओं की देखरेख करते हुए टूर्नामेंट का समापन करवाया।