कुड़े-कचड़े के ढेर लगे होने से संक्रामक रोग पनपने की आशंका......., गाँव में नहीं आते सफ़ाई कर्मी......

Mar 12, 2024 - 23:26
 0  11
कुड़े-कचड़े के ढेर लगे होने से संक्रामक रोग पनपने की आशंका......., गाँव में नहीं आते सफ़ाई कर्मी......
उरई l जालौन l ग्राम पमा में सफाई कर्मी की लापरवाही से गांव में गंदगी का अंबार लगा है ,नालियां भरी पड़ी हैं l कुड़े कचड़े के ढेर लगे होने से संक्रामक रोग पनपने की आशंका के चलते ग्रामीण भयभीत हैं l ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मी गाँव में आता नहीं है फिर भी उसे वेतन मिल जाता है l ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में सफाई कर्मी बदले जाने की मांग की है । ग्राम पमा के ग्रामीण रामकुमार, सुनील कुमार, राजेश आदि ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मी गांव में सफाई करने नहीं आता l इसकी लगातार शिकायत ब्लॉक स्तर पर की गई लेकिन आज तक उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया है l ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सफाई कर्मी शैलेंद्र की ब्लॉक में अच्छी पकड़ है जिसके चलते ग्राम विकास अधिकारी उसका संरक्षण करता है, जिसके चलते बिना ड्यूटी किए पूरा वेतन भी दिया जा रहा है l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow