मेडिकल कालेज में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया

Jun 15, 2024 - 20:15
 0  8
मेडिकल कालेज में अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन। अर्न्तराष्ट्रीय योग दिवस का उदघाटन शनिवार को मेडिकल कालेज, कालेज ऑफ़ नर्सिंग में किया गया। जो कि हर साल 21 जून को मनाया जाता है "अर्न्तराष्ट्रीय योगा दिवस। जिसका उद्दद्देश्य योग करें स्वास्थ रहें। जो कि डॉ० आर० के० मौर्या डीन,प्रिसिंपल के मार्गदर्शन मे हुआ। डॉ० आर० के० मौर्या प्रिसिंपल ने बताया कि योगा करने से हमारे शरीर के रोगों से मुक्ति होती हैं। व स्वास्थ ठीक रहता हैं। एमबीबीएस के छात्र एवं नर्सिंग कॉलेज के छात्र पैरामेडिकल के छात्र, समस्त मेडिकल कालेज प्रशासन, स्टाफ इस कार्यक्रम में लगभग 600 लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का संचालन कॉलेज ऑफ नर्सिंग कि नर्सिंग टियुटर केपल बाला, श्रेया शर्मा, माया जोशी ने मिलकर किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घनश्याम अनुरागी ने कार्यक्रम में अपनी उपस्थित दी। इस कार्यक्रम में उपस्थित उप–प्रधानाचार्या डॉ० आर० एस० कुशवाहा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ० प्रशान्त निरंजन, नोडल ऑफिसर डॉ शैलेन्द्र प्रताप सिंह कॉलेज ऑफ नर्सिंग, जितेन्द्र मिश्रा नोडल ऑफिसर,, डॉ० अरूण अहिरवार एनेस्थीसिया विभाग, डॉ० विक्रम गौतम टी०वी०सी०डी०, डॉ० हरमूर्ति सिंह डेंन्टिस्ट्री, डा० सिमथ यादव डेंन्टिस्ट्री, उप-प्रधानाचार्या डॉ० उमा महेश्वारी कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंवम समस्त नर्सेस स्टाफ राजकीय मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग फैकल्टी एसोसिएट प्रोफेसर मिसिज सुधा स्वामी, असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती स्वाती पाटनवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर मिस नेहा सिंह, नर्सिंग टियुटर ओम प्रकाश शर्मा, भानू शर्मा नर्सिंग टियुटर, दीपक गहलोत नर्सिंग टियुटर आकाश पाल नर्सिंग टियुटर, मिसिज केपल बाला नर्सिंग टियुटर, मिस श्रेया शर्मा नर्सिंग टियुटर,मिस स्नेहा दीक्षित समस्त नर्सिंग एंवम समस्त नर्सिंग फैकल्टी उपस्थित रहें । व नर्सिंग,पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं सहित मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow