साइबर सेल टीम ने पीड़िता का धनराशि कराया वापस, आवेदक ने साइबर थाना प्रभारी टीम को दिया धन्यवाद पत्र.........

Jun 15, 2024 - 20:13
 0  8
साइबर सेल टीम ने पीड़िता का धनराशि कराया वापस, आवेदक ने साइबर थाना प्रभारी टीम को दिया धन्यवाद पत्र.........
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई, जालौन । साइबर सेल टीम नें किसी दूसरे के खाते में ट्रांसफर हुयी धनराशि वापस कराकर पीड़ित के चेहरे पर लौटाई मुस्कान जिसको साइबर क्राईम सेल टीम ने आवेदक से उपलब्ध कराए गए बैंक स्टेटमेंट और जानकारियां व प्रभावी कार्रवाई करते हुए एजेंसियों से संपर्क करके 2 लाख 68,000 रूपए जो की एक लोगों के साथ ठगी हुई थी। उनकी धनराशि उनके बैंक खातों में वापस कराई। जिसके चलते श्रीमती आशा देवी ने साइबर थाना प्रभारी की प्रशंसा की। बता दें कि कुछ दिन पूर्व पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर आवेदकल श्रीमती आशा देवी ने प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उनके खाते से 2,68,000 रुपये फॉड करके निकल गए हैं। इसका प्रार्थना पत्र उन्होंने पुलिस अधीक्षक ईरज राजा को दिया था। जिस पर उन्होंने मामले को संज्ञान में लेते हुए। इस मामले को साइबर क्राईम सेल की टीम को सौंप दिया था। जिसके चलते टीम के प्रभारी और हमराहियों ने मिलकर शनिवार को आवश्यक कार्रवाई करते हुए अभियान चलाया और आवेदको द्वारा उपलब्ध कराए गए बैंक स्टेटमेंट व अवलोकन व तकनीकी विश्लेषण कर तुरंत प्रभावी कार्रवाई करते हुए वित्तीय एजेंसियों, बैंक, बैलेंटो आदि से संपर्क कर आवेदकों की संपूर्ण धनराशि सफलतापूर्वक उनके खातों में वापस कराई। अपनी धनराशि वापस पीड़ितों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई और उन्होंने पुलिस व साइबर क्राइम सेल की टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की। साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह,वीर विक्रम सिंह, आलोक यादव, कृष्ण वीर इंदौलिया, आशुतोष गौतम, रवि कुमार शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow