रुपए के लेनदेन को लेकर दो युवकों के बीच हुई मारपीट

जालौन। रुपयों के लेन देन को लेकर हुए विवाद में दो युवकों के बीच मारपीट हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनाों के खिलाफ कार्रवाई की है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मुरलीमनोहर निवासी आमिर व समीर के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर विवाद था। सोमवार की सुबह दोनों के बीच रुपयों के लेन देन को लेकर कहासुनी होने लगी। इसी बीच दोनों के बीच गाल, गलौज व हाथापाई भी हो गई। वहां मौजूद लोगों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन न मानने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के खिलाफ कार्रवाई की है।
What's Your Reaction?






