बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे कोहरे के चलते टकराये वाहन 1 की मौत 8 घायल

Dec 25, 2023 - 13:27
 0  62
बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे कोहरे के चलते टकराये वाहन 1 की मौत 8 घायल
अनुराग श्रीवास्तव ।जालौन में सोमवार को घने कोहरे के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां एक के बाद एक करके कई गाड़ियां पीछे से आपस में टकरा गई। इस हादसे में गिट्टी भरा डंपर और हरी मटर लेकर जा रही डीसीएम बीच सड़क पर पलट गई, जिसमें एक क्लीनर की मौत हो गई, जबकि हादसे में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये घटना की जानकारी मिलते ही बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की पिकेट टीम के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने एंबुलेंस की मदद से कड़ी मशक्कत करने के बाद उसमें फसे सभी घायलों को बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं इस हादसे में मरने वाले के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया। घटना जालौन कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 193 किलोमीटर के पास हुई। बताया गया है कि झांसी एक डंपर कन्नौज के तिर्वा इलाके में जा रहा था, डंपर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के 193 किलोमीटर के पास पहुंचा, उसी दौरान हरी मटर भरकर औरैया की तरफ जा रही डीसीएम की घने कोहरे के कारण डंपर से टक्कर हो गई, टक्कर होने के बाद गिट्टी भरा डंपर पलट गया, जिसमें एक की मौत हों गई, जबकि पीछे से आ रही कार भी इस हादसे का शिकार हो गई जिसमें 2 सवार घायल हो गए। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया, जबकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।घने कोहरे के चलते कई वाहन आपस में टकरा गये जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं जबकि 1 की मौत हो गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow