*मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को बारिश के साथ गिरे मटर के दाने के आकार के ओले.......... सर्द हवा के साथ बड़ी ठंड............*

Dec 28, 2024 - 21:24
 0  13
*मध्य-प्रदेश की राजधानी भोपाल में शनिवार को बारिश के साथ गिरे मटर के दाने के आकार के ओले.......... सर्द हवा के साथ बड़ी ठंड............*
'स्नेहलता रायपुरिया', भोपाल(मध्य प्रदेश) l भोपाल में शनिवार दोपहर करीब 45 मिनट तक हुई बारिश ने राजधानी को तरबतर कर दिया। मटर के दाने के आकार के ओले गिरे और तेज हवा चली। बारिश के बाद मौसम साफ हुआ और धूप खिल गई । दोपहर 12:30 बजे बारिश शुरू हुई, जिससे एमपी नगर, अशोका गार्डन, नादरा, बैरसिया, कोलार, न्यू मार्केट, अवधपुरी, अयोध्या बाइपास, और रायसेन रोड जैसे इलाके प्रभावित हुए। कुछ जगहों पर पानी भर गया और ओले भी गिरे, बारिश थमने के बाद धूप निकल आई । सुबह का कोहरा शुक्रवार रात बारिश के बाद शनिवार सुबह भोपाल में घना कोहरा छाया रहा । सुबह 9 बजे तक कोहरा रहा, जो धूप निकलने के बाद छंटा । ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड भोपाल में इस साल ठंड ने 58 साल का रिकॉर्ड तोड़ा । 15 दिसंबर की रात न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री दर्ज हुआ, जो 1966 के बाद सबसे कम है । 1966 में तापमान 3.1 डिग्री तक गिरा था । दिसंबर में ठंड और बारिश का ट्रेंड भोपाल में दिसंबर के दूसरे पखवाड़े में ठंड का ट्रेंड रहता है, लेकिन इस बार सर्दी पहले ही शुरू हो गई l पिछले 10 सालों में दिसंबर में रात का तापमान 9 डिग्री से नीचे रहा है । इस बार ठंड के साथ बारिश का सिलसिला भी जारी है l मौसम विभाग का कहना है कि बारिश और ठंड का यह ट्रेंड दिसंबर में बना रहेगा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow