रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 से काग्रेस पार्टी से अपना परचम लहराएंगे, दावा करते : मनोज गोपाल(मीत)

Dec 29, 2024 - 14:07
 0  77
रामकृष्ण परमहंस वार्ड क्रमांक 20 से काग्रेस पार्टी से अपना परचम लहराएंगे, दावा करते : मनोज गोपाल(मीत)
रायपुर(छत्तीसगढ़) l कोटा वार्ड क्रमांक 20 रामकृष्ण परमहंस कोटा क्षेत्र कैसे पीछे रह सकता है l इस वार्ड के सामान्य होते ही मनोज गोपाल(मीत) की रास्ते लगभग साफ़ हो चुकी है l मनोज गोपाल(मीत)को वार्ड नंबर 20 में कांग्रेस का कट्टर समर्थक माना जाता है l सूत्र बताते हैं कि मीत शुरू से ही हिंदूवादी विचार धारा के रहे हैं और उन्होंने शुरू से पश्चिम विधानसभा एवं रामकृष्ण परमहंस वार्ड पार्षद चुनाव में बहुत सक्रिय हो और विकास उपाध्याय जी के लिए काफी कार्य किया है l मीत युवाओं के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय है, साथ ही बुजुर्गों महिलाओं का बहुत सम्मान करते हैं, वार्ड की जनता उनका दावेदारी कांग्रेस पार्टी से ठोकने से बहुत ज्यादा उत्साहित हैं, उनका बहुत ही सरल व साधारण स्वभाव है. मीत के द्वारा ताल ठोक देने से वार्ड क्रमांक 20 में फिर से कांग्रेस का परचम लहराना तय माना जा रहा है l मीत अपने जुझारुपन की वजह से रामकृष्ण परमहंस वार्ड को पुरे रायपुर शहर का स्मार्ट वार्ड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे l मीत ने पूर्व में वार्ड नंबर 20 की चाणक्य राजनीति को भली भांति समझ रखा है l इसलिए उन्हें वार्ड क्रमांक 20 में मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए ज्यादा दिमाग और मेहनत नहीं खपानी पड़ेगी l मीत के द्वारा ताल ठोक देने से वार्ड क्रमांक 20 में वाकओवर की स्थिति बन रही है l मीत के समर्थन में शहर के नामचीन, कद्दावर, रसूखदार युवाओं का जमावड़ा लग जाएगा किंयुकि वो युवा कांग्रेस से जुड़े हुऐ हैं l जो हर हाल में मीत को विजय बनाकर ले आएंगे l मगधा यादव समाज से भी बहुत ज्यादा सक्रिय रहते हैं, मगर सारा दारोमदार कांग्रेस पार्टी संगठन के शीर्ष नेतृत्व पर टिका हुआ है l जिनके द्वारा हरी झंडी दिखाते ही वार्ड क्रमांक 20 पर कांग्रेस सबसे युवा कांग्रेस सिपाही की विजय सुनिश्चित हो जाएगी l

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow