ई-एजुकेशन शिक्षा से जुड़े कोपल वाणी के स्पेशल बच्चे......

Dec 25, 2024 - 20:57
 0  25
ई-एजुकेशन शिक्षा से जुड़े कोपल वाणी के स्पेशल बच्चे......
रायपुर(छत्तीसगढ़) l रायपुर 25 दिसंबर 24, अपनी सामाजिक दाइत्व का निर्वहन करते हुए पात्रा इंडिया सीएसआर ने बुधवार को कोपल वाणी स्कूल को, तीन इंटरैक्टिव स्मार्ट पैनल प्रदान कियाI ये उपकरण जो सुनवाई और भाषा हानि सहित विशेष जरूरतों वाले बच्चों को अत्यादुनिक तकनीक के जरिए बेहतर पढ़ाई का अवसर प्रदान करेगा I ये पैनल आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए, विशेष रूप से सांकेतिक भाषा निर्देश में इंटरैक्टिव और आकर्षक शैक्षिक कार्यक्रमों की डिलीवरी को बढ़ायेगाI सांकेतिक भाषा मे विषय वस्तु के साथ साथ अनुवाद भी करते चलती है, जो ई एजुकेशन से जोड़ता है. खुशी का विषय है की पIत्रI संस्था ने नवीन तकनीक के साथ स्पेशल बच्चों को जोड़ा है I संस्था की डायरेक्टर पद्मा शर्मा जी का कहना है कि यह योगदान छात्रों के विकास और समग्र कल्याण में महत्वपूर्ण सहायता करेगा। आज इस कार्यक्रम मे पात्रा संस्था की डायरेक्टर लक्ष्मी मुकाबवली ,मोहम्मद रजा ,(मैनेजर पात्रा इंडिया)ललित कुमार, अरिशा अंसारी, एवॉन साहू, हरमीत सिंह आदि मौजूद थे संस्था की तरफ से बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहेl

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow