जालौन को सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मिला दूसरा स्थान, समय बद्ध पारदर्शी एवं ईमानदारी सें बेहतर क्रियान्वयन का परिणाम
उरई(जालौन)।उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड मासिक रैंकिंग में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है, वही बुंदेलखंड में लगातार कई महीनों से शीर्ष स्थान पर काबिज है। यह उपलब्धि जनपद में विकास और राजस्व योजनाओं के त्वरित पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से क्रियान्वयन का परिणाम है, जो प्रशासनिक विभागों द्वारा ईमानदारी से सामूहिक प्रयासों के कारण संभव हो सकी। मुख्यमंत्री डैशबोर्ड रैंकिंग प्रदेश के जनपदों में विकास कार्यों, केंद्रीय एवं राज्य की योजनाओं के क्रियान्वयन, और राजस्व से संबंधित कार्यों राजस्व वसूली की गति को ट्रैक करने के लिए एक महत्वपूर्ण मापदंड बन चुका है। जालौन जनपद ने माह अक्टूबर में प्रदेश रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल कर लगातार जनपद की प्रशासनिक टीम के मेहनत एवं विकास कार्यों को धरातल पर साबित किया है ।जिलाधिकारी ने सभी विभागों को इस सफलता के बाद और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बधाई देकर प्रेरित किया है। विभागीय अधिकारियों और कार्मिकों की मेहनत के साथ-साथ विकास कार्यों में नागरिकों एवं मा० जनप्रतिनिधियों का सहयोग भी इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। जालौन में राजस्व और विकास कार्यों के सही क्रियान्वयन और योजनाओं के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता ने जनपद को लगातार कभी प्रथम तो कभी दूसरे तीसरे स्थान पर बरकरार रखा है। यह सफलता जनपद में विकास कार्यों के प्रति मंडलायुक्त महोदय की समीक्षा मार्ग निर्देशन एवं ज़िला प्रशासन की जन समस्याओं को पूर्ण संवेदनशीलता ,पूर्ण जिम्मेदारी, ईमानदारी और पूर्ण पारदर्शिता से कार्यों को दर्शाती है।
What's Your Reaction?