सड़कों पर घूमते गौवंशों बने परेशानी का सबब

Oct 1, 2024 - 18:37
 0  8
सड़कों पर घूमते गौवंशों  बने परेशानी का सबब
राकेश कुमार माधौगढ (जालौन।) तहसील क्षेत्र की सड़कों व बाजार में घूमते गोवंश परेशानी का सबब बने हुए हैं।बाजारों में घूमते गोवंशों से दुकानदारों के साथ वाहन चालकों के लिए दिक्कत पैदा कर रहे हैं तथा आये दिन दुर्घटना का कारण बन रहे हैं। तहसील क्षेत्र के मुख्य बाजारों फुटकर सब्जी मंडी, गल्ला व थोक सब्जी मंडी आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इसके साथ ही मुख्य बाजार सड़कों पर घूमते गोवंश परेशानी के सबब बनेहुए हैं। फुटपाथ पर लगी सब्जी फल विक्रेताओं को दिक्कत हो इनके कारण आए दिन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो पशुओं के स्वच्छंद रही तथा रहे हैं। विचरण से आवागमन बाधित होने के राहगीरों को आने-जाने में जानवरों का भय बना रहता है। सुबह से लेकर रात तक आवारा पशु सड़कों पर डटे रहते हैं। इन्हें सड़क से भगाने की कोशिश में ही दुर्घटनाएं घट जाती हैं। इसी तरह बाजार व सब्जी मंडी के आसपास आवारा पशु अव्यवस्था उत्पन्न करते हैं और इन्हें भगाने की कोशिश में कई लोग घायल हो जाते हैं। सड़क पर मवेशियों के झुंड बने रहने से दुर्घटनाएं घटित्त हो जाती हैं। मवेशियों के अचानक सामने आ जाने के कारण वाहन चालक अपना नियंत्रण खो बैठते हैं और फिर दुर्घटना होते देर नहीं लगती। बीच सड़क पर बैठे आवारा पशुओं के साथ होने वाली दुर्घटना के संबंध में राहगीरों का कहना है कि आवारा पशुओं के सड़कों पर विचरण से सबसे ज्यादा रात के समय वाहन चालकों को समस्या होती है। कुछ आवारा पशु ऐसे हैं जिनका रंग काला होता है और बीच सड़क पर झुंड़ लगाकर बैठे रहते हैं। तेज गति से आवागमन वाले वाहन चालकों को ये जानवर दिखाई नहीं देते जिसके कारण दुर्घटना घट जाती है। आए दिन हादसों को देखते हुए उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि सड़कों पर घूमने वाले आवारा जानवरों को गोशाला में भेजने के इंतजाम किए जाने चाहिए जहां उनकी बेहतर देखभाल हो सके। इससे हादसों पर भी नियंत्रण हो सकेगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar