आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा दीपावली, गोवर्धन पूजा पर्व को देखते हुए नदीगांव क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मारा गया छापा*

Oct 22, 2024 - 18:06
 0  50
आयुक्त एवं जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम द्वारा दीपावली, गोवर्धन पूजा पर्व को देखते हुए नदीगांव क्षेत्र में पुलिस बल के साथ मारा गया छापा*
राकेश कुमार उरई(जालौन)।आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ उ०प्र० के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश के अनुक्रम में आगामी दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के दृष्टिगत आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नदींगांव थाना अध्यक्ष एवं पुलिस बल के साथ ग्राम रजीत का डेरा, ब्लाक नदीगांव में खोया भट्टी कारोबारियों पर छापामार कार्यवाही की गयी, जिसमे राघवेन्द्र पुत्र अतर सिंह स्थान नदीगाँव के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया, सुरेश यादव पुत्र भगवान सिंह स्थान नदीगाव के परिसर से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया, सुरेन्द्र उर्फ पप्पू पुत्र भगवान दास स्थान नदीगाँव से खाद्य पदार्थ खोया का नमूना संग्रहित किया गया, खाद्य पदार्थ खराब खोया लगभग 200 किग्रा० को नष्ट कराया गया, खाद्य पदार्थ खराब तैयार दूध लगभग 100 ली० को नष्ट कराया गया। सहायक आयुक्त (खाद्य)-॥ ने बताया कि कुल 03 संग्रहित खाद्य नमूने वास्ते जाँच प्रयोगशाला प्रेषित किये जा रहे है तथा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। टीम में डॉ० जतिन कुमार सिंह सहायक आयुक्त (खाद्य)-।।, सुनील कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar