*एसपी के निर्देशन में जिले के सभी थानों की पुलिस द्वारा शांति भंग करने के अंदेशा में 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल

Oct 14, 2024 - 21:10
 0  30
*एसपी के निर्देशन में जिले के सभी थानों की पुलिस द्वारा शांति भंग करने के अंदेशा में 16 अभियुक्तों की गिरफ्तारी कर भेजा गया जेल
कुठौंद (जालौन)।पुलिस अधीक्षक डा.दुर्गेश कुमार के निर्देशन में जनपदीय पुलिस द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु विभिन्न प्रकरणों से संबन्धित कुल 16 लोगों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 170/ 126/ 135 बीएनएसएस के तहत विधिक कार्यवाही की गयी । जिसमें थाना कुठौन्द पुलिस द्वारा अभियुक्तगण एवरन पुत्र श्री बडे सिंह निवासी ग्राम कुरौली थाना कुठौन्द, गिरेन्द्र पुत्र श्री तुलसीराम निवासी ग्राम टिकरी थाना सिरसा कलार, राघवेन्द्र पुत्र रामप्रकाश निवासी कस्बा थाना कुठौन्द,धर्मेन्द्र पुत्र श्री खुशाला निवासी कालपी मोड थाना उरई, हरिओम पुत्र श्री गयादीन निवासी ग्राम निजामपुर थाना कुठौन्द, फैजान पुत्र श्री रज्जाक निवासी ग्राम हदरुख थाना कुठौन्द,अर्पित कुशवाहा पुत्र श्री रामसिंह कुशवाहा,मोहन प्रजापति पुत्र श्री अवधकिशोर प्रजापति,करन सिंह पुत्र रामलखन निवासी गण ग्राम मदारीपुर थाना कुठौन्द,सनी सिंह पुत्र वीर सिंह नि0ग्राम जमालीपुर थाना कुठौन्द,सन्दीप पुत्र बारे साह निवासी ग्राम दौन थाना कुठौन्द विश्वनाथ प्रताप सिंह पुत्र रमेशकान्त निवासी ग्राम आल थाना कुठौन्द,थाना कदौरा पुलिस द्वारा अभियुक्तगण श्याम किशोर यादव उर्फ लाला पुत्र स्वामीदीन निवासी ग्राम हरचंदपुर थाना कदौरा,अब्दुल संज्जाक पुत्र अब्दुल रहमान व अब्दुल हुसैन पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गफूर निवासी मोहल्ला सिद्धार्थ नगर कस्बा व थाना कदौरा,थाना कैलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त शिवम पुत्र नन्दराम निवासी ग्राम बंगरा थाना माधौगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar