राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा आयोजित विशेष जागरूकता शिविर माधौगढ़ ब्लाक के सभागार में हुआ संपन्न

Oct 10, 2024 - 18:53
 0  10
राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव द्वारा आयोजित विशेष जागरूकता शिविर माधौगढ़ ब्लाक के सभागार में हुआ संपन्न
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,,,,,,,माधौगढ.(जालौन)।महिलाओं को कानूनी जानकारी देने हेतु आज विकास खण्ड माधौगढ़ के सभागार में राष्ट्रीय महिला आयोग के सौजन्य से राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में अध्यक्ष माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के निर्देशन में आयोजित इस शिविर की अध्यक्षता करते हुये अपर जिला जज/सचिव राजीव सरन द्वारा महिलाओं को बताया कि वैवाहिक/दाम्पत्य विवादों को प्रारम्भिक स्तर पर ही निपटाये जाने के लिये आवेदन पत्रों को अंगीकृत करने का सरल तरीका जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अपनाया जा रहा है। पति-पत्नी के मध्य मामूली विवाद को थाना, कोर्ट-कचहरी तक ले जाने से बचना चाहिये बल्कि मामूली विवाद या मतभेद को परस्पर मिल बैठकर निपटा लेना चाहिये। इनके अतिरिक्त महिलायें धारा-125 सी.आर.पी.सी., हिन्दू विवाह अधिनियम एवं घरेलू हिंसा अधिनियम के तहत गुजारे भत्ते की मांग कर सकती हैं और तलाकशुदा पत्नी को भी अपने पति की पैतृक सम्पत्ति से हिस्सेदारी व दूसरी शादी करने तक भरण - पोषण लेने का अधिकार प्राप्त है। उपजिला मजिस्ट्रेट श्री सुरेश कुमार पाल द्वारा राष्ट्रीय/राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं/ परियोजनाओं की जानकारी देते हुये प्राधिकरण की संरचना, इसके उद्देश्य व कार्यों के विषय में उपस्थित महिलाओं को बताया गया। उन्होंने बताया कि पति और पिता की पुस्तैनी सम्पत्ति में उनको पूरा अधिकार प्राप्त है। शादी के बाद भी महिला को पिता की सम्पत्ति में कानूनी अधिकार प्राप्त है। इस कार्यक्रम का संचालन श्री अभिनव पाठक ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया गया। इसी कार्यक्रम में रिसार्स पर्सन/सदस्य बाल कल्याण समिति श्रीमती गरिमा पाठक एवं ने कार्यस्थल पर छेड़छाड़ अथवा यौन उत्पीड़न, महिलाओं के अधिकारी आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। संविधान में महिलाओं के अधिकार, श्रमिक कानून, फैमिली लॉ इत्यादि विशयों की जानकारी महिलाओं एवं छात्राओं को दी गयी। राष्ट्रीय महिला आयोग की रिसोर्स-पर्सन /सदस्य किशोर न्याय बोर्ड श्रीमती श्रीमती मीनू मिश्रा ने महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग के कार्यों एवं इसकी भूमिका और संविधान में महिलाओं को प्राप्त कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र माधौगढ़ की डॉक्टर श्रीमती अनीता कुमारी द्वारा महिलाओं एवं छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षण एवं उसके उपचार, महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य अधिकार तथा पी0सी0- पी0एन0 डी0टी0 एक्ट के विषय में बताते हुये कन्या भ्रूण हत्या रोकने पर बल दिया गया। इस कार्यक्रम में तहसीलदार/सचिव तहसील विधिक सेवा समिति श्री भुवनेन्द्र कुमार द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी। वहीं महिला कल्याण विभाग के श्री सुरेश कुमार एवं सहायक विकास अधिकारी श्री महावीरशरण गुप्ता एवं श्री मनोज कुमार गौतम सहायक विकास अधिकारी (आई0एस0बी0) द्वारा अपने-अपने विभागों से संचालित योजनाओं के विशय में जानकारी दी गयी। इस शिविर में आंगनबाड़ी सुपरवाईजर श्रीमती सीमा सहाय, श्रीमती सीमा देवी, श्रीमती लक्ष्मी देवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय के डी0ई0ओ0 श्री दीपक नरायण, कनिष्ठ लिपिक श्री शुभम शुक्ला पी0एल0वी0 टीम लीडर श्री रणजीत सिंह, श्री रामसिंह ,समेत तहसील के विभिन्न क्षेत्रों से आयी आशा बहुये, आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सुपरवाईजर तथा दर्जनों छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow