अज्ञात चोरों ने किए हाथ साफ खेत में बने ट्यूबवेल से दरवाजा का ताला तोड़कर उठा ले गए सामान ll - चोरों की हौसले हुए बुलंद ll

Sep 4, 2024 - 15:57
 0  79
अज्ञात चोरों ने किए हाथ साफ खेत में बने ट्यूबवेल से दरवाजा का ताला तोड़कर उठा ले गए सामान ll    -  चोरों की हौसले हुए बुलंद ll
नीतेश कुमार,,, नरौल जालौन l रामपुरा क्षेत्र के ग्राम नरौल के परमाल सिंह s/o बैजनाथ थाना रामपुरा में तहरीर देते हुए बताया है की ट्यूबेल पर रखे सामान की चोरी दिनांक 4 -9- 2024 को हुई, जिसमें झटका मशीन,सब्बल, और एक लोहे का पाइप को ट्यूबेल के दरवाजे का ताला तोड़ के अज्ञात चोरों द्वारा की गई l सुबह जब परमाल सिंह अपने ट्यूबेल पर पहुंचे तो ट्यूबेल के गेट खुले पड़े थे l उन्होंने अंदर जाकर देखा तो लोहे का पाइप, झटका मशीन, सब्बल चोरी हो चुका था l उन्होंने थाना रामपुरा में तहरीर कर कार्रवाई की मांग की है l पुलिस ने तेहरीर के आधार पर अपनी विवेचना शुरू कर दी है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow