आगामी लोक अदालत अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते : जिला न्यायाधीश

Sep 3, 2024 - 15:57
 0  12
आगामी लोक अदालत अधिशासी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते : जिला न्यायाधीश
*राकेश कुमार, स्नेहलता रायपुरिया* उरई, जालौन। प्राधिकरण के तत्वावधान में आगामी दिनांक 14 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश के निर्देशन में नगर पालिका/पंचायत के अधिशाषी अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहाकि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु घरों से नगर पालिका की कूड़ा उठाने वाली गाड़ियों का उपयोग किया जायेगा। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि नगर पालिका/टाउन एरिया में आने वाले विवादित मामलों का निसतारण सुलह-समझौते से कराते हुये इसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को 14 सितम्बर के पूर्व अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दी जाये। इस तरह के मामलों को प्री-लिटिगेशन के रूप में दर्ज किया जायेगा। इस सम्बन्ध में उपस्थित समस्त अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में नगर पालिका परिषद कोंच के अधिशाषी अधिकारी श्री पवन किशोर, नगर पालिका परिषद उरई से प्रतिनिधि लिपिक श्री अब्दुल गफ्फार, नगर पालिका परिषद कालपी से प्रतिनिधि श्री महेन्द्रपाल सिंह एवं नगर पालिका परिषद जालौन से प्रतिनिधि श्री राघवेन्द्र सिंह उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow