मंदिर की भूमि व सार्वजनिक शौचालय पर अवैध कब्जे का आरोप*

Sep 2, 2024 - 21:35
 0  19
मंदिर की भूमि व सार्वजनिक शौचालय पर अवैध कब्जे का आरोप*
राकेश कुमार,,,, रामपुरा। जालौन l रामपुरा क्षेत्र में दवंगो द्वारा मंदिर की भूमि व ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय पर अवैध कब्जा किए जाने का आरोप लगाया गया है। उप जिलाधिकारी माधौगढ़ व थानाध्यक्ष रामपुरा को संबोधित अलग अलग दिए गए प्रार्थना पत्र में ग्राम टीहर निवासी विश्वम्भर दयाल, रामलखन, कृष्णकांत ,नीरज सक्सेना, शशिकांत ,अखिलेश कुमार ,गंगपाल आदि नाम के हस्ताक्षरों से युक्त प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया गया है कि ग्राम टीहर निवासी गुलाब सिंह व करन सिंह पुत्र भगवानदीन ने ग्राम टीहर के दक्षिण दिशा में स्थित मंदिर के उपयोग की भूमि गाटा संख्या 1338 (ख) पर कुटीमशीन लगा ली है एवं कूड़ा डालकर अवैध कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों का आरोप है कि गुलाब सिंह ने मंदिर की जमीन के साथ-साथ तालाब के पास ग्राम पंचायत द्वारा बनवाए गए सार्वजनिक शौचालय पर भी जबरन कब्जा करके उसमें भूसा भर दिया है। ग्रामीणों द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र के अनुसार उक्त लोगों से रामपुरा थाना पुलिस ने सार्वजनिक भूमि से अवैध कब्जा हटवा दिया था लेकिन इन लोगों ने पुन: कब्जा कर लिया है। ग्रामीणों ने चकबंदी के दौरान मंदिर के उपयोग के लिए छोड़ी गई जमीन एवं सार्वजनिक शौचालय को अवैध कब्जा से मुक्त करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow