राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, उरई(जालौन)।अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम - 1987 की धारा 22-बी के अन्तर्गत राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा प्रदेश के 16 जनपदों में ( कानपुर नगर, कानपुर देहात, इलाहाबाद, अलीगढ़, बिजनौर, श्रावस्ती, सहारनपुर, गोरखपुर, हमीरपुर, महाराजगंज, शाहजहांपुर, सुल्तानपुर, बागपथ, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, बस्ती, उन्नाव, प्रतापगढ़ एवं हरदोई) स्थायी लोकअदालत (जनोपयोगी सेवाये) में रिक्त अध्यक्ष पद पर आवेदन आंमत्रित किये है, जिसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2024 निर्धारित की गयी है। इस तिथि में सायंकाल 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जायेगे। रिक्त अध्यक्ष पर पर जनपद न्यायाधीश/अपर जनपद न्यायाधीश अथवा इसके समकक्ष कैडर के न्यायिक अधिकारी आवेदन करने हेतु पात्र है। विज्ञापन जारी होने की तिथि से 2 वर्ष पूर्व सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी आवेदन हेतु पात्र नहीं होगे। इस पद का कार्यकाल अधिकतम 5 वर्ष अथवा अधिकतम आयु 65 वर्ष ( जो पहले हो) होगी। चयन का आधार साक्षात्कार रखा एवं सम्बन्धित न्यायिक अधिकारी के गोपनीय प्रविष्टि, उनका चरित्र, सामान्य आचरण, व्यवहार एवं छवि रखा गया है। इस पद पर चयनित न्यायिक अधिकारी को सेवानिवृत्ति के समय अन्तिम आहरित वेतन में से पेंशन की धनराशि को घटाते हुये वेतन तथा उस पर राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर अनुमन्य महंगाई भत्ता देय होगा। इच्छुक व पात्र न्यायिक अधिकारी उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ की वेबसाइट www.upslsa.up.nic.in से आवेदन का प्रारूप डाउनलोड करके ईमेल-आईडी0 upslsa@nic.in पर नियत तिथि 31.08.2024 तक प्रेषित कर सकते है। अन्य जानकारी उपरोक्त वेबसाइट अथवा फोन नं0 0522- 2286395 पर की जा सकती है। साक्षात्कार की तिथि व अन्य सूचनायें अभ्यर्थी न्यायिक अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से उनके व्हाट्सएप्प और ईमेल आईडी0 पर उपलब्ध करायी जायेगी।