खंड विकास अधिकारी ने सचिव व टी ए के संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Jul 5, 2024 - 18:59
 0  24
खंड विकास अधिकारी ने सचिव व टी ए के संग बैठक कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
राकेश कुमार, सम्पादक-सतेन्द्र सिंह राजावत, रामपुरा:विकास खंड कार्यालय पर गुरुवार को खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा के द्वारा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के लिए ग्राम पंचायत सचिवों व टी ए के साथ बैठक की। बैठक में ग्राम स्तर पर शुरू हुई योजनाओं के संचालन की जानकारी ली गई। जिसमें ग्राम स्तर पर सामुदायिक शौचालय निर्माण, मनरेगा के अंतर्गत मजदूरों को दिए जाने वाले विजीटर्स कार्य, मनरेगा योजना के अंतर्गत ही राजवाहा की पटरी को साफ करवाने की समीक्षा हुई। वहीं अन्य योजनाएं जो संचालित की जा रही है, उनके बारे में भी बात हुई।बैठक में सभी जूनियर व प्राथमिक विद्यालयों का टायलीकरण और दिव्यांग शौचालय बनाने एवम सभी गौशालाओं में लगे कैमरे को एक्टिव कराने के लिए नेटवर्क एवम लाइट व्यस्था को दुरुस्त करने एवम गौशाला में हरे चारे एवम साफ सफाई व छाया की व्यवस्था दुरुस्त करने,अपूर्ण पड़े आवासों को बीस दिन के अंदर पूर्ण कराने तथा मुख्यमंत्री आवास दिव्यांगो के लिए और निराश्रित महिला विधवा उम्र करीब 18 से 40 तक के सत्यापन एवम रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करने के साथ आगामी वृहद ब्रक्षारोपण के लिए गद्दे खुदवाने के लिए निर्देश दिए एवम जिन लाभार्थियों के आवास पूर्ण हो चुके है अभियान चलाकर 90 मानव दिवस की मजदूरी के भुगताने करवाने के लिए निर्देश दिए।खंड विकास अधिकारी ने अपने अधिनस्तो को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उक्त बैठक में खंड विकास अधिकारी गणेश कुमार वर्मा के साथ सभी सचिव व टी ए मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow