उरई के टाउन हॉल में लगाई गई सिक्कों, डाक टिकट, पोस्टकार्ड की प्रदर्शनी, डीएम-एसपी ने किया शुभारंभll

Aug 17, 2024 - 07:21
 0  53
उरई के टाउन हॉल में लगाई गई सिक्कों, डाक टिकट, पोस्टकार्ड की प्रदर्शनी, डीएम-एसपी ने किया शुभारंभll
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार,,, उरई,जालौन।आजादी के 78 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उरई के टाउन हॉल सभागार में भारतीय सांस्कृतिक निधि इंटैक द्वारा आजादी के पहले और उसके बाद के डाक टिकट, पोस्टकार्ड सिक्के तथा आजादी से पहले के शासक जॉर्ज सिक्स की रूलिंग के पोस्टकार्ड की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ जालौन की जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस प्रदर्शनी को डॉक्टर हरिमोहन पुरवार और संध्या पुरवार द्वारा आयोजित किया गया था। जिसमें देश के स्वतंत्र होने से पहले के शासक जॉर्ज सिक्स देश में जो की रूलिंग उनके तमाम सारे पोस्टकार्ड, सारे डाक टिकट, सिक्के की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसको डीएम राजेश कुमार पांडेय के साथ एसपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार के साथ सीडीओ राजेंद्र श्रीवास, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नगर पालिका अध्यक्ष उरई के प्रतिनिधि विजय चौधरी ने देखा, इस दौरान प्रदर्शनी को लगाने वाले डॉक्टर हरिमोहन पुरवार द्वारा डीएम, एसपी को पोस्टकार्ड, टिकट, सिक्के सहित अन्य पुरातन सिक्कों और रुपयों के बारे में बताया, जो आजादी के पहले और आजादी के बाद प्रचलन में थे। इस प्रदर्शनी में अन्य लोगों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने भी पहुंच कर प्रदर्शनी को देखा और अपने ज्ञान को बढ़ाया।इस प्रदर्शनी के बारे में आयोजक डॉक्टर हरिमोहन पुरवार ने बताया कि प्रदर्शनी में आजादी से पहले के शासक जॉर्ज सिक्स की रूलिंग थी देश में उनके तमाम सारे पोस्टकार्ड, डाक टिकट, सिक्के प्रचलन में थे उनको प्रदर्शित किया गया प्रदर्शित किया गया और इसके साथ आजादी के बाद आजाद भारत की सरकार ने जी भी सिक्के चलाए, उन सब का विधिवत या प्रदर्शन किया गया है, पोस्टल, स्टेशनरी की प्रदर्शनी लगाई गई, साथ ही नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने 1943 में अंडमान में अपना पूर्ण स्वतंत्रता का उद्घोष कर दिया था, उस समय जॉर्ज सिक्स के प्रचलित सिक्कों को पंच करके करके चलाए थे, उन अद्भुत सिक्कों का प्रदर्शन भी यहां पर इस प्रदर्शनी में किया गया, वही महात्मा गांधी ने जिस अखबार हरिजन के माध्यम से जन जागृति पैदा की थी, उसकी मूल प्रति को भी प्रदर्शित किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow