जिला जजी में कैंटीन, साइकिल स्टैंड, फोटो कापी मशीन की नीलामी 14 जून को होगी : जिला जज

May 24, 2024 - 22:08
 0  63
जिला जजी में कैंटीन, साइकिल स्टैंड, फोटो कापी मशीन की नीलामी 14 जून को होगी : जिला जज
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत* उरई(जालौन)।अध्यक्ष नीलामी समिति/विशेष न्यायाधीश औ(एस०सी०/एस०टी० एक्ट) जनपद न्यायालय प्रमोद कुमार गुप्ता ने बताया कि जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई के प्रांगण में फोटोकापी जिला जजीमशीन की दुकान व साइकिल स्टैण्ड के लिये शेष वित्तीय वर्ष 2024-2025 तक की अवधि के लिये ठेके की नीलामी दिनांक 14 जून 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 1बजे तक न्याय भवन के सभागार में होगी। धरोहर की धनराशि 5000.00 रु० प्रत्येक ठेके के लिये बोलीकर्ता द्वारा बोली बोलने के पूर्व अमीन, सिविल कोर्ट उरई के पास उसी दिन जमा करनी होगी। प्रत्येक ठेके के लिये बोली बोलने वाले व्यक्ति की धरोहर राशि 5000.00 रू० जमा होगी, केवल अधिकतम बोलीकर्ता की धनराशि जमा रहेगी शेष की, जो नीलामी की कार्यवाही समाप्त होने के बाद वापस होगी। नीलामी समाप्त होने पर अधिकतम बोली बोलने वाले व्यक्ति को आधी रकम तुरन्त जमा करनी होगी तथा शेष रकम दिनांक 1 जुलाई 2024 को जमा करनी होगी। उन्होंने बताया कि बोली बोलने वाले व्यक्ति बकायादार एवं काली सूची के अन्तर्गत न आता हो। बोली स्वीकृत अथवा अस्वीकृत करने का अधिकार माननीय जिला जज जालौन स्थान उरई के पास सुरक्षित होगा। बोली बोलने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कोई आपराधिक मामला पंजीकृत न हुआ हो और न ही लम्बित हो। इस तथ्य का शपथ पत्र प्रत्येक बोलीकर्ता को बोली बोलने से पूर्व प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उपरोक्त नीलामी की सूचना माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद की बेबसाइट "https://www.allahabadhighcourt.in" व जनपद न्यायालय जालौन स्थान उरई की बेबसाइट "https://jalaun.dcourts.gov.in" पर भी उपलब्ध है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar