हुआ होलिका दहन बुराई पर हुई अच्छाई की जीत भाईचारे के साथ रंगों और मस्ती के बीच हुआ बुराईयों अंत एक-दूसरे से मिले गले

Mar 25, 2024 - 19:41
 0  52
हुआ होलिका दहन बुराई पर हुई अच्छाई की जीत भाईचारे के साथ रंगों और मस्ती के बीच हुआ बुराईयों अंत एक-दूसरे से मिले गले
राकेश कुमार माधौगढ।जालौन तहसील क्षेत्र में करीब 236 चिंहित जगहों पर होलिका दहन हुआ। बताते चलें हफ्तों भर पहले से बच्चों के द्वारा बुलबुलियां बनाई गई तो दूसरी ओर रविवार को घर-घर में इन बुलबुलियों के द्वारा होलिका दहन हुआ। इस पर्व पर मान्यता है कि पहले सामूहिक रूप से चिंहित जगहों पर होलिका दहन किया गया तो वहीं सभी लोग अपने-अपने घर आग लेकर आए और विधि-विधान के साथ होलिका का दहन किया। रीति-रिवाज के अनुसार कहीं गेहूं की बालियां भूनी गई तो कहीं गकडियां बनाकर खाई गई तो कहीं गुड की गुझिया का भी कार्यक्रम चला । होली के पावन त्योहार पर सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाया तो बड़ी ही तल्लीनता से रंगों की रंगीन रंगत जाहिर की तो वहीं कहीं कहीं लोगों ने फूलों की खूब होली खेली । विकास खंड माधौगढ रामपुरा नगर पंचायत माधौगढ तहसील प्रशासन सहित अन्य जगहों पर खूब होली की रंगत रही । गांव-गांव में खूब होली गीतों की धुनों का राग चलता रहा वहीं महिलाओं भी पीछे नहीं रही उन्होंने भी खूब फागें गाते हुए महिलाओं के बीच होली खेली । वहीं फगुवारो ने खूब मस्ती के साथ फागों का गायन किया।तो दूसरी ओर चहुंओर रंग और अबीर की अखंड बारिश हुई जिसमें बुराईयां बहती हुई अच्छाईयों को स्थान मिला। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार एडवोकेट अखिलेश कुमार सविता मनोज शिवहरे संजय कुमार गुबरेले सतीश दुहोलिया बीरेंद्र कुमार दुहोलिया मोनू दुहोलिया महेंद्र कुमार विश्वकर्मा होली गीतों को अलापा ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar