अतिबृष्टि और जल निकासी न होने के कारण माधौगढ़ तहसील के आधे सैकड़ा गांवों की फसलें हुई नष्ट किसानों के चेहरे हुए मायूस

Sep 10, 2024 - 19:21
 0  9
अतिबृष्टि और जल निकासी न होने के कारण माधौगढ़ तहसील के आधे सैकड़ा गांवों की फसलें हुई नष्ट किसानों के चेहरे हुए मायूस
**राकेश कुमार** माधौगढ़ (जालौन) l लगातार हो रही बारिश और उचित जल निकासी न होने के कारण माधौगढ़ तहसील के लगभग आधे सैकड़ा गांवो में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है जिससे किसानों की बाजरा, ज्वार, तिल, उड़द, मूंग और अरहर जैसी मुख्य फसलें सड़कर नष्ट हो गई। किसानों ने बताया कि पिछले चार पांच सालों से उन्होंने बरसात की फसल नहीं ले पाई है किसानों की सरकार से मांग है कि माधौगढ़ तहसील के तमाम गांवों का सर्वे करवा कर उन्हें किसान राहत उपलब्ध कराई जाए। माधौगढ़ तहसील का मुख्यालय भी हर साल पानी की वजह से चारों ओर से घिर जाता है तहसील परिसर में भी पानी भर जाता है माधौगढ़ के कुरौंती, कैलोर, सुल्तानपुरा, अटागांव, बिरिया, हरौली, मिहौनी, डिकौली, रुदपुरा, अकबरपुरा, बुढ़नपुरा, रजपुरा, पूरनपुरा, कस्वा, वघावली, पचोखरा सहित पचासों गांवों में पानी की निकासी न होने के कारण हर वर्ष फसलें नष्ट हो जातीं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow