समाजसेवी एवं शिक्षक आलोक खरे के पुत्र संकल्प श्रीवास्तव ने जिले का किया नाम रोशन

May 15, 2024 - 19:58
 0  114
समाजसेवी एवं शिक्षक आलोक खरे के पुत्र संकल्प श्रीवास्तव ने  जिले का किया नाम रोशन
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, उरई, जालौन। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा परिणाम 2023-24 के 10 वीं कक्षा के छात्र संकल्प श्रीवास्तव नें जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संकल्प बचपन से ही पढ़ाई में अत्यधिक तेज है इसके पूर्व उसका चयन सैनिक स्कूल लखनऊ एवं जवाहर नवोदय विद्यालय में हो चुका है साथ ही गणित ओलंपियाड में गोल्ड मेडल जीत चुका है । संकल्प श्रीवास्तव दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल उरई का छात्र है गणित विषय में विशेष रुचि होने के कारण 100 नंबर लाने वाला विद्यालय का अकेला छात्र है जिसके लिए उसने सभी गुरुओं का आभार व्यक्त किया। संकल्प के पिता एक सरकारी शिक्षक एवं मां भावना श्रीवास्तव एक गृहणी है संकल्प की पढ़ाई पर उनकी मां विशेष ध्यान देती थी। उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्कूल के संस्थापक निदेशक पूर्व आईएएस अधिकारी शत्रुघन सिंह, मैनेजिंग डायरेक्टर सारविल सिंह एवं प्रिंसिपल त्रिदेव उपाध्याय ने संकल्प श्रीवास्तव को जनपद का नाम रोशन करने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष बधाई दी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow