लोकसभा चुनाव रामभक्तों व विरोधियों के बीच हो रहा-योगी आदित्यनाथ

May 15, 2024 - 19:49
 0  53
लोकसभा चुनाव रामभक्तों व विरोधियों के बीच हो रहा-योगी आदित्यनाथ
राकेश कुमार संपादक सत्येंद्र सिंह राजावत उरई (जालौन)।लोकसभा चुनाव में अबकी बार 400 के पार के लक्ष्य को पूरा करने के लिए भाजपा के दिग्गज जहां पूरी ताकत के साथ जुट़े हुए है।जिला मुख्यालय स्थित जीआईसी उरई के मैदान जालौन-गरौठा व भोगनीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से प्रत्याशी एवं वर्तमान सांसद भानुप्रताप वर्मा के समर्थन में आयोजित चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा व कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व सपा ने दलित और पिछड़ों के हकों पर डकैती डालने का काम किया है।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आज आतंकवाद, नक्सलवाद का अंत हो गया है।उन्होंने कहा कि जालौन का कालपी नगर कागज के लिए मशहूर है तथा बुंदेलखंड का प्रवेश द्वार है सपा व बसपा ने बुंदेलखंड को माफियाओं के हवाले कर दिया। यहां का नौजवान पलायन कर रहा था। बुंदेलखंड के लोगों को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा जिन्हें रोजगार देने का काम करेंगे। मोदी की सरकार में पिछले दस वर्ष गांव हित में किसानों के हित में नौजवानों हित में विकास किया इस लिए देश की जनता बारबार नरेन्द्र मोदी को चुनती है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव रामभक्तों व राम विरोधियों के बीच में हो रहा है।गठबंधन को न तो ब्यापारी की चिंता है न किसानों की चिंता उन्हें तो अपने परिवार की चिंता है।अयोध्या में रामभक्तों पर गोली चली तब केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी और प्रदेश में सपा की सरकार थी।उन्होंने कहा कि मोदी के रहते हुए पाकिस्तान आंख उठाकर नहीं देख पायेगा।मोदी सरकार भारत की 80 करोड़ लोगो को राशन दे रहा है जबकि पाकिस्तान रोटी के लिए तरस रहा है। आज लोगों परिवर्तन देखने को मिल रहा है बुंदेलखंड के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है।अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपस्थित जनता का आवाहन किया कि जालौन-गरौठा व भोगनीपुर सुरक्षित लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी भानुप्रताप वर्मा को वोट देकर विजयी बनाये जिससे 400 पार मोदी को तीसरी देश का प्रधानमंत्री बनाया जाये। जनसभा की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष उर्विजा दीक्षित ने की। इस मौके पर माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, क्षेत्रीय महामंत्री कानपुर, संत विलाश शिवहरे पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष उरई विजय चौधरी, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, अशोक कुमार राठौर, मनोज यादव , राहुल शाक्य ब्लॉक प्रमुख माधौगढ, ब्लॉक प्रमुख रामपुरा अजीत सिंह सेंगर, अर्चना शिवहरे कदौरा नगर पंचायत अध्यक्ष , ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि नदीगांव, डिंपल सिंह दद्दा,डी एन शिवहरे, कल्लू शिवहरे,सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Rakesh kumar Rakesh kumar