फोटो नं एक कम्पटीशन में अब्बल नंबर पर प्रतियोगियों की शिक्षकों के साथ फोटो

May 15, 2024 - 13:33
 0  49
फोटो नं एक कम्पटीशन में अब्बल नंबर पर प्रतियोगियों की शिक्षकों के साथ फोटो
नीतेश कुमार संवाददाता राकेश कुमार, माधौगढ (जालौन) सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्राथमिक स्तर पर सौम्या यादव नुनायचा और जूनियर स्तर पर विकास कुमार राठौर माधौगढ ने पहला स्थान पाकर शील्ड और मेडल की हकदारी हासिल की बताते चलें नगर पंचायत माधौगढ़ के मुहल्ला जवाहरनगर रामेश्वर मंदिर के पास में संचालित ऋषभ पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के परिसर में बच्चों के बीच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन लालजी राठौर की अध्यक्षता में किया गया .करीब एक सौ पचास बच्चों ने प्रतिभाग किया । विकास राधिका कुमारी चौधरी स्नेहा राठौर सौम्या यादव अनिकेत राठौर निशा राठौर फैज खांन का भी विशेष स्थान रहा जिसमें कि प्राथमिक स्तर पर सौम्या यादव ने अपना प्रथम स्थान बनाया तो वहीं जूनियर स्तर पर विकास कुमार राठौर ने भी प्रथम स्थान हासिल कर प्रतिभा जाहिर की विद्यालय के संचालक एडवोकेट अखिलेश सविता ने मेधावियों को शील्ड मेडल देते हुए कहा कि शिक्षा वह मास्टर चाबी है । जिससे कि सभी ताले खोले जाते हैं। शिक्षा के माध्यम से कोई भी बच्चा कोई भी मुकाम हासिल कर लेता है । मैनेजर सुषमा सविता और मैनजिंग डायरेक्टर दीपक सिंह ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है बस उन्हें आगे लाने की जरूरत है । इस मौके पर सर्वेश यादव शिवदास रामबहादुर गौतम महेश कुमार ऋषभ कुमार निधिराज कशिश शिवहरे मनोज शिवहरे नौसीन वानो सहित अन्य लोग मौजूद रहे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow