'राकेश कुमार',
माधौगढ (जालौन ) l नहर विभाग के तरसौर रजबहा में हो रही सीसी लाइनिंग में भारी भ्रष्टाचार का बोल बाला है । मानकों का किसी तरह से पालन नही किया जा रहा है l तहसील की ग्राम पंचायत बुढनपुरा बंबा पर बन रही सीसी लाइनिंग मानकों के अभाव में चटक और दरक रही है l किसान राजू का कहना है कि अधिकारियों और ठेकेदार के मिली भगत से घटिया निर्माण हो रहा है l तहसील माधौगढ़ के तरसौर रजबहा में किया जा रहा सरकारी धन का बंदर बाँट अधिकारियों के कमीशनखोरी की भेंट चढ़ रही करोड़ों की लागत से निर्माणाधीन तरसौर रजबहा किसान सीताराम का कहना है कि सीसी लाइनिंग माधोगढ़ तहसील के बुढनपुरा के करीब हो रहा मानक विहीन निर्माण कार्य सीसी लाइनिंग में सीमेंट की जगह हो रहा डस्ट एवं फ़टी पॉलीथिन का उपयोग सीसी लाइनिंग पर तराई न होने पर शुरु में ही कई जगह पर पड़ी दरारे l किसान रामकुमार का कहना है कि घटिया निर्माण कर जिम्मेदार कर रहे खानापूर्ति तरसौर रजबहा के सीपेज़ की बजह से किसानों का होता है प्रतिबर्ष लाखों का नुकसानघटिया निर्माण से क्या किसानों का हो पायेगा भला घटिया निर्माण कार्य का वीडियो शोशल मीडिया में हो रहा वायरल, किसान शिवकुमार का कहना है कि -
जालौन जिले के माधौगढ़ तहसील से मात्र 3 किमी दूर बुढनपुरा के पास नहर से निकले बंबा में पटरी बनाने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है । किसान समर सिंह का कहना है कि किसानों के बडे प्रयास के बाद क्षेत्रीय विधायक मूलचंद निरंजन ने उक्त रजबाहा की पटरी पक्की बनवाने के स्वीकृति दी कि किसानों की फसलें नष्ट न हो किसानों का कोई नुक्सान न हो इसलिए पहल की गई थी। पर यह पहल से किसानों में विशेष ऊर्जा आई थी लेकिन जब किसानों ने देखा कि रजबाहा की पटरी निर्माण कार्य में मानकों को दर निकार किया जा रहा है तो उनका गुस्सा उबरकर सामने आ गया है । किसानों की मांग है कि रजबाहा की पटरी को मानक के अनुरुप बनाया जाए l